शुक्रवार, 24 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. arjun kapoor kriti sanon sanjay dutt starrer movie panipat trailer preview was held for the cast crew and media
Written By
Last Modified: सोमवार, 4 नवंबर 2019 (10:53 IST)

मुंबई में आयोजित हुआ 'पानीपत' का ट्रेलर प्रिव्यू इवेंट, आशुतोष गोवारीकर ने खास लोगों को दिखाया फिल्म का ट्रेलर

मुंबई में आयोजित हुआ 'पानीपत' का ट्रेलर प्रिव्यू इवेंट, आशुतोष गोवारीकर ने खास लोगों को दिखाया फिल्म का  ट्रेलर - arjun kapoor kriti sanon sanjay dutt starrer movie panipat trailer preview was held for the cast crew and media
Photo : Instagram
अर्जुन कपूर और संजय दत्त अपनी अगली फिल्म 'पानीपत' की रिलीज के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। हाल ही में आशुतोष गोवारीकर के निर्देशन में बनी इस फिल्म का ट्रेलर प्रिव्यू इवेंट रखा गया। जिसमें फिल्म के को स्टार्स और कास्ट मेंबर्स मौजूद थे।


आशुतोष ने खुद तमाम पत्रकारों और करीबियों को एक संदेश भेजकर बताया कि फिल्म का ट्रेलर तैयार है और वह सबसे पहले इसे अपने बरसों से शुभचिंतक रहे लोगों को ही दिखना चाहते हैं। 
मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स (बीकेसी) में रविवार की सुबह पहले सदाशिव राव भाऊ यानी अर्जुन कपूर आए, फिर आईं पार्वती बाई यानी कृति सेनन, लेकिन जब फिल्म में अहमद शाह अब्दाली बने संजय दत्त आए तो सबसे ज्यादा हलचल मची।
 
Photo : Instagram
अर्जुन कपूर खाकी शर्ट और पैंट में डैपर लग रहे थे, जबकि संजय दत्त कैजुअल लुक में नजर आए, तो वहीं कृति सेनन ने ट्रेडिशनल अवतार अपनाया। बरेली की बर्फी एक्ट्रेस ब्लैक और पिंक आउटफिट में खूबसूरत लग रही थी, उन्होने दुपट्टा के साथ और कुछ ज्वैलरी के साथ अपने लुक को पूरा किया था।
फिल्म पानीपत में अर्जुन कपूर, संजय दत्त, जीनत अमान, कृति सेनन अहम भूमिका में नजर आएंगे। फिल्म की कहानी पानीपत के तीसरे युद्ध पर आधारित है, जो मराठा और अफगानिस्तान के राजा के बीच हुई थी। पानीपत के ट्रेलर को लेकर कहा जा रहा है कि अगले हफ्ते तक रिलीज किया जाएगा।
ये भी पढ़ें
दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण पर प्रियंका चोपड़ा ने जताई चिंता, मास्क पहने तस्वीर शेयर कर कही यह बात