• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. AR Rehman, Oscar
Written By

ऑस्कर की दौड़ में एआर रहमान शामिल

ऑस्कर की दौड़ में एआर रहमान शामिल - AR Rehman, Oscar
एआर रहमान एक बार फिर इतिहास बना सकते हैं। संगीत के जादूगर रहमान पहले ऑस्कर जीत चुके हैं। इस बार उनका नामांकन बेस्ट ओरिजनल स्कोर और बेस्ट ओरिजनल सांग की केटेगरी में बॉयोपिक 'पेले: बर्थ ऑफ अ लीजेंड' के लिए 89वें एकेडमी अवॉर्ड में शामिल हैं।


 
एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर्स आर्ट्स एंड साइंस द्वारा घोषित लिस्ट के मुताबिक 145 ओरिजनल स्कोर फरवरी में होने वाले घोषित होने वाले अवॉर्ड की दौड में शामिल होंगे, जिनमें से एक रहमान भी हैं। पेले : बर्थ ऑफ अ लीजेंड के निर्देशक जेफ ज़िम्बैलिस्ट और माइकल ज़िम्बैलिस्ट हैं। फिल्म ब्राज़ील के फुटबॉलर लीजेंड पेले की जिंदगी पर आधारित है। 
 
रहमान का जिंगा भी 90 ऐसे गीतों में शामिल है जिन्हें बेस्ट ओरिजनल सांग अवॉर्ड के लिए नामांकित किया गया है। ऑस्कर नामांकनों की घोषणा 24 जनवरी, 2017 को की जाएगी। अवॉर्ड के विजेताओं के नाम की घोषणा प्रमुख कार्यक्रम में 26 फरवरी को हॉलीवुड के हॉलीवुड एंड हाईलैंड सेंटर में की जाएगी।
ये भी पढ़ें
देखिए, 'काबिल' में उर्वशी पर फिल्माया गया हॉट सांग