Amy Jackson engagement: स्विट्ज़रलैंड में ब्रिज पर बॉयफ्रेंड ने एमी जैक्सन को किया प्रपोज़
बॉलीवुड एक्ट्रेस एमी जैक्सन ने अपने बॉयफ्रेंड एड वेस्टविक से सगाई कर ली है। एड एक्टर और म्यूजिशियन हैं। एमी ने 29 जनवरी को इंस्टाग्राम पर फोटो पोस्ट किए हैं जिसमें एमी को स्विट्जरलैंड में एड प्रपोज करते नजर आ रहे हैं।
इन फोटो को एमी ने कैप्शन दिया है- 'हेल यस', साथ में रिंग का इमोजी भी है। एमी की इस पोस्ट को उनके फैंस ने तो लाइक किया ही है साथ में श्रुति हासन, कियारा आडवाणी, सोफी चौधरी ने भी लाइक और कमेंट्स करते हुए बधाई दी है।
एमी की फरवरी में 'क्रैक' फिल्म रिलीज होने वाली है जिसमें विद्युत जामवाल लीड रोल में हैं। फिल्म का टीजर रिलीज हो चुका है।
31 जनवरी 2024 को 32 वर्ष की होने वाली एमी ने भारत में 2010 में तमिल फिल्म से शुरुआत की थी। उनकी पहली हिंदी फिल्म 'एक दीवाना' थी जो 2012 में रिलीज हुई थी। सिंह इज ब्लिंग, फ्रीकी अली, टुटक टुटक टुटिया जैसी कुछ हिंदी फिल्में उन्होंने की। इसके अलावा वे तमिल, तेलुगु और कन्नड़ फिल्मों में भी नजर आईं, लेकिन उनका करियर खास रफ्तार नहीं पकड़ सका।