मंगलवार, 8 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Amitabh Bachchan loses 5 kilos after returning from hospital
Written By
Last Updated : गुरुवार, 24 अक्टूबर 2019 (16:43 IST)

अस्पताल से लौटने के बाद घट चुका है 5 किलो वजन, फिर भी खुश हैं बिग बी

Amitabh Bachchan
अस्पताल से लौटने के बाद अमिताभ बच्चन ‘कौन बनेगा करोड़पति’ की शूटिंग फिर से शुरू कर चुके हैं और वे लगातार अपने ब्लॉग के माध्यम से अपने प्रशंसकों से जुड़े हुए हैं। हाल में बिग बी ने बताया कि अस्पताल से लौटने के बाद उनका वजन काफी घट गया है।
 
मेगास्टार ने अपने ब्लॉग पर बताया कि उनका पांच किलो वजन कम हो गया है और वे इसे खुद के लिए काफी अच्‍छा बता रहे हैं।
 
अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग में लिखा, “मेरे फैन्स मुझे बता रहे हैं कि पिछले कुछ दिनों से मेरा वजन कम हो रहा है... सच है... लगभग 5 किलो कम हो चुका है... जो मेरे लिए काफी अच्छा है... मैं काफी हल्का महसूस कर रहा हूं...”
 
इससे पहले अमिताभ ने उनकी सेहत के बारे में चलाई गई तमाम तरह की खबरों पर नाराजगी जाहिर की थी।
 
अमिताभ ने लिखा, “कृपया पेशेवर दस्तावेजों के नियम-कायदों को न तोड़ें। बीमार होना और इलाज कराना गोपनीय व्यक्तिगत अधिकार है। यह शोषण है और इसका कारोबारी इस्तेमाल करना सामाजिक रूप से गलत है। सम्मान करो और बात को समझो। दुनिया में हर चीज बेचने के लिए नहीं होती।”
 

साथ ही बिग बी ने फैंस को उनके प्यार के लिए शुक्रिया भी अदा किया था। उन्होंने लिखा, “मेरे प्यारों... सभी को मेरा आभार... उन सबको जिन्हें मेरी फिक्र है। जिन्हें लगता है कि मेरी फिक्र और परवाह की जानी चाहिए।”
 
बता दें कि अमिताभ बच्चन को रूटीन चेक-अप के लिए पिछले हफ्‍ते मुंबई के नानावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
 
वर्कफ्रंट की बात करें तो अमिताभ बच्चन जल्द ही ‘ब्रह्मास्त्र’, ‘गुलाबो सिताबो’ और ‘झुंड’ जैसी फिल्मों में नजर आने वाले हैं।
 
ये भी पढ़ें
फिल्म 'बाला' में भूमि पेडनेकर के सांवले रंग पर भड़के फैंस, एक्ट्रेस ने दिया जवाब