शुक्रवार, 4 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. amitabh bachchan coronavirus report negative
Written By
Last Modified: गुरुवार, 1 सितम्बर 2022 (15:18 IST)

अमिताभ बच्चन ने कोरोना को दी मात, काम पर दोबारा लौटे

amitabh bachchan
बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन पिछले दिनों दूसरी बार कोरोनावायरस की चपेट में आ गए थे, जिसके बाद उन्होंने कौन बनेगा करोड़पति की शूटिंग रोक दी थी। अब 9 दिन आइसोलेशन में बिताने के बाद अमिताभ ने कोरोना को मात दे दी है और दोबारा काम पर लौट आए हैं। 

 
अमिताभ ने इस बात की जानकारी अपने ब्लॉग में दी है। उन्होंने बताया कि वह कोरोनावायरस संक्रमण से उबर गए हैं और काम पर लौट आए हैं। 
 
अमिताभ बच्चन ने लिखा, काम पर लौट आया हूं... आपकी दुआओं से...कल रात संक्रमण मुक्त पाया गया... नौ दिन का आइसोलेशन खत्म... जबकि सात दिन ही अनिवार्य है।' बिग बी ने अपने प्रशंसकों का भी दुआओं के लिए शुक्रिया अदा किया। 
 
बता दें कि इससे पहले 2020 में अमिताभ बच्चन कोरोनावायरस की चपेट में आ गए थे। तब उन्होंने अस्पताल में एडमिट कराना पड़ा था। अमिताभ के साथ ही अनके बेटे अभिषेक, बहू ऐश्वर्या और पोती आराध्या भी कोरोना की चपेट में आ गई थीं। 
 
ये भी पढ़ें
बॉलीवुड अगस्त 2022 में रिलीज फिल्में, बॉक्स ऑफिस कलेक्शन, प्रमुख घटनाएं