मंगलवार, 28 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. amitabh bachchan and jaya bachchan 48th wedding anniversary big b shares throwback photos
Written By
Last Modified: गुरुवार, 3 जून 2021 (10:49 IST)

अमिताभ बच्चन और जया की शादी के 48 साल, बिग बी ने शेयर की शादी की खूबसूरत तस्वीरें

अमिताभ बच्चन और जया की शादी के 48 साल, बिग बी ने शेयर की शादी की खूबसूरत तस्वीरें  | amitabh bachchan and jaya bachchan 48th wedding anniversary big b shares throwback photos
बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन और जया बच्चन की शादी को 3 जून को 48 साल पूरे हो गए हैं। दोनों आज ही के दिन 1973 को शादी के बंधन में बंधे थे। अमिताभ और जया की जोड़ी बॉलीवुड की सबसे बेमिसाल जोड़ियों में से एक मानी जाती है। 

 
शादी की सालगिरह पर अमिताभ बच्चन ने अपनी पुरानी यादों को ताजा कया है। उन्होंने अपनी शादी की तस्वीर फैंस के साथ शेयर की है। इस तस्वीर में अमिताभ और जया शादी के रीति-रिवाजों को पूरा करते नजर आ रहे हैं। 
 
अमिताभ ने दो तस्वीरों का एक कोलाज शेयर किया है। इसमें वे जया बच्चन के साथ सात फेरों की रश्में निभाते नजर आ रहे हैं। तस्वीर में जया लाल जोड़े में बेहद खूबसूरत लग रही हैं तो वहीं अमिताभ ने सफेद रंग की शेरवानी पहन रखी है।
 
इस तस्वीर को शेयर करते हुए अमिताभ ने लिखा, '3 जून 1973, हमारी शादी की सालगिरह पर बधाई देने के लिए आप सबका शुक्रिया।'
 
अमिताभ बच्चन की इस तस्वीर पर फैंस के साथ-साथ बॉलीवुड सेलेब्स भी कमेंट करके उनके शादी की सालगिरह की बधाई दे रहे हैं। 
 
शादी के सालों के बाद भी अमिताभ और जया के बीच बेहतरीन बॉन्डिंग देखने को मिलती है। जया बच्चन और अमिताभ ने पहली बार फिल्म 'बंसी बिरजू' में साथ काम किया था। इसके बाद दोनों ने जंजीर, अभिमान, चुपके चुपके, मिली, शोले और कभी खुशी कभी गम जैसी कई सुपरहिट फिल्मों में साथ काम किया।
 
ये भी पढ़ें
'द फैमिली मैन' से डिजिटल डेब्यू करने जा रहीं सामंथा अक्किनेनी, यह 5 खासियतें एक्ट्रेस को बनाती हैं अलग