गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. अमिताभ बच्चन ने देवेंद्र फड़नवीस की पत्नी अमृता के साथ शूट किया म्युजिक वीडियो
Written By

अमिताभ बच्चन ने देवेंद्र फड़नवीस की पत्नी अमृता के साथ शूट किया म्युजिक वीडियो

Amitabh Bachchan shoots video with Devendra Fadnavis’ wife Amruta | अमिताभ बच्चन ने देवेंद्र फड़नवीस की पत्नी अमृता के साथ शूट किया म्युजिक वीडियो
बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने हाल ही में एक म्युजिक वीडियो शूट किया है और इस वीडियो में अमिताभ के साथ महाराष्ट्र के मुख्‍यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस की पत्नी अमृता फड़नवीस नजर आएंगी। 


 
एक्सिस बैंक की एसोसिएट वाइस प्रेसिडेंट अमृता प्रशिक्षित गायिका हैं। वे प्रकाश झा और कुणाल कोहली की फिल्मों में गीत गा चुकी हैं। यह पहला मौका है जब अमृता ने एक वीडियो में गाने के साथ अभिनय भी किया है। 29 नवंबर को मुंबई स्थित रॉयल ओपेरा हाउस में इसकी शूटिंग की गई। 
 
वीडियो में अमृता लाल रंग की शॉर्ट ड्रेस और हाई हील्स में नजर आई हैं। अमिताभ और अमृत पर डांस मूव फिल्माए गए और साथ में दोनों की बातचीत का एक दृश्य भी शामिल है। अमिताभ बच्चन ने इस वीडियो के बारे में जानकारी ट्वीटर के माध्यम से दी और कुछ फोटो भी शेयर किए। अमृता ने कहा कि एक वीआईपी सेलिब्रिटी के साथ ऑपेरा हाउस में शूटिंग और डांस करना उनके लिए यादगार अनुभव रहा। 



अमृता का कुछ लोगों ने उत्साह भी बढ़ाया है। शोभा डे ने कहा कि आलोचकों को भूल जाओ और आगे बढ़ो। दूसरी मुंबई कांग्रेस के अध्यक्ष संजय निरुपम ने कहा कि नोटबंदी के कारण 80 लोग मर गए हैं और नई करेंसी का लाभ उठाने वाले बिग बी के साथ डांस कर रहे हैं। 
 
'फिर से' नामक म्युजिक वीडियो को अहमद खान ने निर्देशित किया है और इसके निर्माता हैं भूषण कुमार। 
ये भी पढ़ें
दद्दू का दरबार : पोहे-नाश्ते पर संकट...