गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Allu Arjun craze hits Ganesh Chaturthi fans welcome Pushpa Raj inspired Ganapati
Written By
Last Updated : मंगलवार, 30 अगस्त 2022 (19:13 IST)

बप्पा की मूर्तियों पर दिखा अल्लू अर्जुन स्टारर पुष्पा द राइज का क्रेज

बप्पा की मूर्तियों पर दिखा अल्लू अर्जुन स्टारर पुष्पा द राइज का क्रेज | Allu Arjun craze hits  Ganesh Chaturthi fans welcome Pushpa Raj inspired Ganapati
पुष्पा: द राइज की रिलीज के बाद से ही स्टाइलिश स्टार अल्लू अर्जुन का क्रेज दर्शकों के सिर चढ़ कर बोल रहा है। इस फिल्म में उनके टॉकिंग स्टाइल से लेकर उनके डांसिग स्टाइल तक को फैन्स ने खूब कॉपी किया जो हर तरफ ट्रेंड करने लगा। पुष्पा द राइज के लिए फैन्स की ये दीवानगी खत्म ही नहीं हो रही है। ऐसे में अब गणपति फेस्टिवल पर बप्पा की मुर्तियों पर भी इसका स्टाइल दिखने लगा है।


 
वैसे यह एक ऐसा त्योहार है जिसे जनता के बीच पूरे उत्साह और लगन के साथ मनाया जाता है। इस मौके लोग ढोल नगाड़ों के साथ बप्पा का स्वागत करते हैं लेकिन इस बार बप्पा को घर लाने एक्साइमेंट एक अलग ही लेवल पर दिखा है, जब पुष्पा राज स्टाइल में बप्पा की मुर्तियों ने की एंट्री। कुछ जगहों पर भगवान गणेश की मूर्तियों को फेमस पुष्प राज स्टाइल में विराजमान देखा गया।


 
कहा जा सकता है कि ये अल्लू अर्जुन की दीवानगी और स्टारडम का जीता जागता उदाहरण है जो फिल्म की रिलीज के इतने लंबे समय बाद भी खत्म होता नही दिख रहा हैं और स्टार की प्रसिद्धि के नए उधारण पेश कर रहा है।
 
इस साल की शुरुआत में पुष्पा की सफलता के बाद अभिनेता को बॉलीवुड से लेकर ब्रांड्स सहित हर जगह से नए ऑफर मिल रहे हैं। ऐसे में अब अगर उनके हॉलीवुड डेब्यू की खबर सच होती है, तो यह पूरी तरह से 2022 की सबसे बड़ी खबर बन जाएगी।
ये भी पढ़ें
Palangtod Siskiyaan Season2 पलंगतोड़ सीरिज में सिसकियां सीज़न 2 उल्लू पर: 2 सितंबर से होगी स्ट्रीमिंग