बुधवार, 9 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. alia bhatt film darlings trailer release
Written By
Last Modified: सोमवार, 25 जुलाई 2022 (14:44 IST)

अपने पति से किस बात का बदला ले रहीं आलिया भट्ट? 'डॉर्लिंग्स' का ट्रेलर रिलीज

Alia Bhatt
बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट फिल्म 'डार्लिंग्स' से बतौर प्रोड्यूसर फिल्म निर्माण के क्षेत्र में कदम रखने जा रही हैं। आलिया ने अपने प्रोडक्शन हाउस एटरनल सनशाइन के बैनर तले फिल्म 'डार्लिंग्स' की घोषणा की थी। अब इस फिल्म का मजेदार ट्रेलर रिलीज हो गया है। 

 
फिल्म में आलिया भट्ट के साथ उनकी मां के किरदार में शेफाली शाह नजर आने वाली हैं। इसके अलावा विजय वर्मा और रोशन मैथ्यू भी मुख्य भूमिका में हैं। ट्रेलर में आलिया अपने पति से बदला लेती नजर आ रही हैं। फिल्म में आलिया के पति का रोल विजय वर्मा निभा रहे हैं। 
 
फिल्म का ट्रेलर सस्पेंस से भरपूर है। ट्रेलर में दिखाया गया है कि बदरुनिशा (आलिया भट्ट) अपनी मां शेफाली के साथ पुलिस में अपने पति हमजा (विजय वर्मा) की गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखवाने पहुंचती हैं। कहानी में सस्पेंस यह है कि अहमा मिसिंग नहीं हैं बल्कि आलिया ने ही उसे किडनैप कर रखा है।
 
फिल्म में दिखाया गया है कि हमजा किस तरह अपनी पत्नी के साथ मारपीट करता है। इसके बाद आलिया सारी चीजें खुद अपने हाथ में लेने का फैसला करती है। वह अपने पति को जमकर टॉर्चर करती हैं। ट्रेलर देखकर समझ पाना मुश्किल है कि आलिया फिल्म की हीरोइन हैं या विलेन।
 
यह फिल्म 5 अगस्त को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। इस फिल्म का निर्देशन जसमीत के रीन ने किया है। इस डार्क कॉमेडी ड्रामा फिल्म को शाहरुख खान के रेड चिलीज प्रोडक्शन हाउस और आलिया भट्ट के प्रोडक्शन हाउस ने मिलकर प्रोड्यूस किया है।
 
ये भी पढ़ें
विक्की कौशल-कैटरीना कैफ को धमकी देने वाला शख्स गिरफ्तार, एक्ट्रेस से करना चाहता था शादी