नए घर में शिफ्ट हुईं आलिया भट्ट
आलिया भट्ट की गिनती इस समय बॉलीवुड की टॉप तीन एक्ट्रेसेस में होती है। न केवल उनकी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर सफल हो रही हैं बल्कि अपने अभिनय से भी वे सबको प्रभावित कर रही हैं। हाल में रिलीज हुई आलिया की फिल्म 'डियर जिंदगी' भी पसंद की जा रही है।
लगातार सफलता मिलने के बाद आलिया ने नया घर खरीद लिया है और उसमें वे शिफ्ट हो गई हैं। यह घर जुहू में हैं जहां पर वे अपनी बहन शाहीन के साथ रहेंगी। आलिया का परिवार जहां रहता है उससे यह घर बहुत ही नजदीक है। आलिया इस घर में मार्च में शिफ्ट होने वाली थी, लेकिन सजावट में समय लगने के कारण वे अब जाकर शिफ्ट हुई हैं।
आलिया ने अपने लिविंग रूम की फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए लिखा है नए घर में पहली रात। शाहीन हमने कर दिखाया।