रविवार, 15 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Alia Bhatt, Dear Zindagi
Written By

मेरा जीवन साथी अच्छा इंसान होना चाहिए, हॉट नहीं : आलिया

मेरा जीवन साथी अच्छा इंसान होना चाहिए, हॉट नहीं : आलिया - Alia Bhatt, Dear Zindagi
अभिनेत्री आलिया भट्ट का कहना है कि उसके जीवनसाथी के लिए यह जरूरी नही है कि वह एक ‘यूथ आइकान’ या ‘युवा दिलों की धड़कन’ हो बल्कि उसका दिल से एक अच्छा इंसान होना जरूरी है।
आलिया ने कहा, ‘‘जब जीवन साथी होगा, मैं उम्मीद करूंगी कि वह यूथ आइकान न हो क्योंकि मुझे संदेह है कि तब तक मैं युवा रहूंगी । हमसफर हॉट हो या नहीं हो, वह एक अच्छा इंसान जरूर हो। वह जिम्मेदार हो । वह प्यारा हो और मुझे ढेर सारा प्यार करे।’’ 
 
यह पूछे जाने पर कि क्या वह किसी पुरस्कार की आकांक्षी हैं तो आलिया ने कहा, ‘‘हम यह देखेंगे, साल अभी बाकी है मेरे दोस्त।’’ आलिया भट्ट की ‘डियर जिंदगी’ फिल्म 25 नवंबर को प्रदर्शित हो रही है। इस फिल्म में सुपरस्टार शाहरूख खान, कुणाल कपूर, अली जफर और अंगद बेदी भी नजर आएंगे।(भाषा) 
ये भी पढ़ें
चटपटा चुटकुला : थोड़ा मीठा हो जाए...