बुधवार, 16 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Alia Bhatt, David Dhawan, Varun Dhawan, Chalbaaz Remake
Written By

चालबाज के रिमेक में आलिया भट्ट

आलिया भट्ट
फिल्म 'चालबाज' रमेश सिप्पी की 'सीता और गीता' से प्रेरित थी। अब चालबाज का रीमेक बनाने की डेविड धवन सोच रहे हैं। 1989 में पंकज पाराशर द्वारा निर्देशित 'चालबाज' में श्रीदेवी ने डबल रोल निभाया था। उनके साथ रजनीकांत और सनी देओल भी थे। 
 
डेविड ने इसके लिए आलिया को चुना है और उनका मानना है कि आलिया इस फिल्म के लिए एकदम सटीक हैं। डेविड धवन काफी समय से इस फिल्म को नए तरीके से दर्शाने की प्लानिंग कर रहे हैं। 
 
आलिया ने एक इंटरव्यू में कहा था कि 'जुड़वा 3' की कास्ट‍िंग के समय उन्होंने मुझसे कहा था कि तुम मेरे साथ 'चालबाज' के रीमेक में काम करना। गौरतलब है कि जुड़वां 3 भी डेविड बनाने वाले हैं। चालबाज के रीमेक में वरुण धवन भी नजर आएंगे। 
ये भी पढ़ें
फनी चुटकुला : शेव ठीक से नहीं बनती...