• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. akshay kumar starrer film mission raniganj new song jeetenge released
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: सोमवार, 9 अक्टूबर 2023 (17:24 IST)

अक्षय कुमार की 'मिशन रानीगंज' का एंथम सॉन्ग 'जीतेंगे' हुआ रिलीज

अक्षय कुमार की 'मिशन रानीगंज' का एंथम सॉन्ग 'जीतेंगे' हुआ रिलीज | akshay kumar starrer film mission raniganj new song jeetenge released
Mission Raniganj New Song Jeetenge: पूजा एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट फिल्म 'मिशन रानीगंज' ने अपनी रिलीज के बाद से सकारात्मक प्रतिक्रिया की लहर हासिल करते हुए, देश भर के दर्शकों के साथ तालमेल बिठा लिया है। फिल्म की आकर्षक कहानी और बेहतरीन अभिनय ने समीक्षकों की बढ़ती प्रतिक्रिया के कारण चर्चा पैदा कर दी है।
 
फैंस उत्साह को बढ़ाते हुए मेकर्स नेफिल्म का नया गाना 'जीतेंगे' रिलीज कर दिया है। यह दमदार एंथम सॉन्ग प्रशंसकों और फिल्म प्रेमियों के उत्साह को एक बराबर जोश से भरते हुए, जीत का वादा करता है।
 
इस गाने में बी-प्राक की दमदार आवाज है, जो एक ऐसी सिम्फनी तैयार करती है जो फिल्म की जीत की थीम के साथ गूंजती है। 'जीतेंगे' अक्षय कुमार और बी-प्राक की बेजोड़ जोड़ी के बीच 'तेरी मिट्टी' गीत के बाद दूसरा सहयोग है। इस गाने को कुमार विश्वास ने लिखा है।
 
वाशु भगनानी, जैकी भगनानी, दीपशिखा देशमुख और अजय कपूर द्वारा निर्मित, टीनू सुरेश देसाई द्वारा निर्देशित और जेजस्ट म्यूजिक द्वारा संगीतबद्ध यह फिल्म उस कोयला खदान दुर्घटना को जीवंत करने का वादा करती है जिसने न केवल देश बल्कि दुनिया को हिलाकर रख दिया था। 
Edited By : Ankit Piplodiya
ये भी पढ़ें
रेखा की जिंदगी में आए ये पुरुष: अमिताभ बच्चन से लेकर संजय दत्त तक