बुधवार, 4 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मुलाकात
  4. Indian Idol contestant Sireesha Bhagavatula who returned to India from Israel talks to Webdunia
Last Modified: सोमवार, 9 अक्टूबर 2023 (14:23 IST)

इसराइल की सड़कों पर लाशें देख रूह कांप उठी, वेबदुनिया को आपबीती बताई सिरीशा भागवतुला ने

इसराइल की सड़कों पर लाशें देख रूह कांप उठी, वेबदुनिया को आपबीती बताई सिरीशा भागवतुला ने | Indian Idol contestant Sireesha Bhagavatula who returned to India from Israel talks to Webdunia
Sireesha Bhagavatula interview: इस समय इसराइल में जो माहौल है वह सभी को दुखी कर देने वाला और चौंकाने वाला है। अब ऐसे में हम आपको बताते हैं कि 'इंडियन आइडल 12' का सितारा रह चुकी और 'कला' जैसी फिल्म में अपनी आवाज और गानों की वजह से चर्चा में आ चुकी सिरीशा भागवतुला भी वहां पर फंस गई थी लेकिन अब वह सकुशल भारत लौट चुकी हैं।
 
वेबदुनिया से खास बातचीत करते हुए सिरीशा ने बताया, मैं तो अभी भी इस बात को सही तरीके से समझ नहीं सकी हूं कि हम किस भयावह और कठिन परिस्थितियों से गुजर रहे थे। मैं जिस होटल में रह रही थी उसके बहुत ही पास में ब्लास्ट किए गए थे। हमें हर दो मिनिट में ब्लास्ट की आवाजें सुनाई दे रही थी। उस समय अगर हमारे ऑर्गेनाइजर हिम्मत दिखाते हुए हमारे पास ना पहुंचते और एयरपोर्ट तक सुरक्षित ना पहुंचाते तो शायद नजारा कुछ और होता। 
 
सिरीशा ने कहा, मेरा परिवार, मेरी बहन और भाई लगातार प्रार्थना में लगे हुए थे। उन्हीं के आशीर्वाद की वजह से यह मुमकिन हो सका है। इसी वजह से मैं और मेरे साथी कलाकार और साथी गायक, हमारे बैंड के साथ उस भयानक स्थिति से बाहर निकल सके।
 
उस भयानक मंजर को याद करते हुए सिरीशा ने वेबदुनिया को बताया कि मैं तो अभी तक उस पूरे समय को भुला नहीं पा रही हूं। जब हम बचते बचाते टैक्सी से बाहर निकल रहे थे। तब देखा सड़कों पर सैकड़ों की संख्या में लोग मरे हुए हैं। घायल लोग यूं ही पड़े हुए हैं। मेरा तो दिल ही बैठ गया। मुझे बस हर बार उनके परिवार वालों की ही याद आ रही थी। मैं तो सोच भी नहीं सकती कि हमने किस तरीके के समय को देखा है? 
 
उन्होंने कहा, यह बम ब्लास्ट हमारी आंखों के एकदम सामने हो रहे थे। ऐसे में मैं आशा करती हूं कि इसराइल इस विकट समस्या से और बुरे दौर से जल्दी निजात पाए, देश इससे बाहर आ सके और शांति स्थापित हो सके। मेरे साथ इंडियन आइडल के ही वादक गिरीश दादा और उनकी टीम भी मौजूद थी।
 
आपको बता दें कि सिरीशा, वादक गिरीश विश्वा और उनकी वादकों की टीम और सारेगामाप के रनअप रह चुके शरद शर्मा इसराइल में एक शो के सिलसिले में मौजूद थे। 
Edited By : Ankit Piplodiya
ये भी पढ़ें
सलमान खान ने दिखाया मिस्ट्री गर्ल का चेहरा, बोले- जीन में है प्यार और केयर...