मंगलवार, 8 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Akshay Kumar, Padmavat, Madhya Pradesh, Padman
Written By

अक्षय कुमार नहीं चाहते 'पद्मावत' मध्य प्रदेश में रिलीज हो?

अक्षय कुमार
मध्य प्रदेश में पद्मावत कभी भी रिलीज हो सकती है। इन्दौर में यह फिल्म आठ फरवरी को रिलीज होना थी, लेकिन फिर टल गई। हो सकता है कि नौ फरवरी को रिलीज हो। 
 
नौ फरवरी को अक्षय कुमार की 'पैडमैन' भी रिलीज हो रही है। पैडमैन और पद्मावत फिर आमने-सामने होगी। इस टक्कर को अक्षय कुमार ने संजय लीला भंसाली के कहने पर टाला था। अपनी फिल्म को उन्होंने आगे खिसका दिया ताकि पद्मावत को खुला मैदान मिले, लेकिन यही पद्मावत अब पैडमैन की राह में रुकावट बन रही है। 
 
सूत्रों के अनुसार अक्षय कुमार ने 'पद्मावत' के मेकर्स से कहा है कि उन्होंने अपनी फिल्म को दो सप्ताह आगे बढ़ा कर थोड़ा नुकसान उठाया है, लेकिन अब पद्मावत उनकी फिल्म को नुकसान पहुंचा रही है। यह बात अक्षय कुमार को पसंद नहीं आई। 
 
खबर है कि 'पद्मावत' के मेकर्स अपने निर्णय पर फिर विचार कर रहे हैं। संभव है कि वे अपनी फिल्म के शो कम संख्या रखे और अक्षय कुमार की फिल्म को ज्यादा शो दें। ये भी संभव है कि वे अपनी फिल्म को थोड़ा आगे बढ़ा दें। 
ये भी पढ़ें
श्रीदेवी को ट्रिब्युट देता यह रेस्तरां