• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Akshay Kumar, Padman, Twinkle Khanna
Written By

अक्षय कुमार नहीं होंगे ट्विंकल की फिल्म 'पैडमैन' में!

अक्षय कुमार
हाल ही में ट्विंकल खन्ना ने अपने बैनर तले बनने वाली फिल्म 'पैडमैन' के बारे में बताया। यह फिल्म मुरुगानानथम पर बनेगी जिन्होंने सस्ते सेनिटरी पैड महिलाओं के लिए मुहैया कराए। चूंकि अक्षय ने इस फिल्म के बारे में ‍ट्वीट किया तो यह माना गया कि वे इस फिल्म में लीड रोल में होंगे, लेकिन अब खबर आ रही है कि अक्षय इस फिल्म में नहीं होंगे। सूत्रों के अनुसार अक्षय ने फैसला लिया है कि वे ट्विंकल के‍ बैनर तले बनने वाली फिल्मों में काम नहीं करेंगे। ऐसे में 'पैडमैन' में काम करने का सवाल ही नहीं उठता। शायद ट्विंकल अलग मिजाज की फिल्में बनाएंगी जो अक्षय के स्टारडम के अनुरूप नहीं होंगी। कहा जा रहा है कि आर बाल्की द्वारा निर्देशित इस फिल्म में किसी तमिल एक्टर को लिया जाएगा जो अरूणांचालम मुरुगानानथम का रोल निभाएंगे। 
ये भी पढ़ें
दंगल का बॉक्स ऑफिस पर 12वां दिन