गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. akshay kumar new project seen in three roles
Written By
Last Modified: शनिवार, 15 फ़रवरी 2020 (16:24 IST)

ट्रिपल रोल में नजर आएंगे अक्षय कुमार, तस्वीर शेयर कर बोले- एक से भले दो, दो से भले तीन...

ट्रिपल रोल में नजर आएंगे अक्षय कुमार, तस्वीर शेयर कर बोले- एक से भले दो, दो से भले तीन... - akshay kumar new project seen in three roles
अक्षय कुमार बॉलीवुड के बिजी एक्टर में से एक है। उनके पास इन दिनों कई सारे प्रोजेक्ट्स हैं। वो एक के बाद एक अपने नए प्रोजेक्ट की डिेटेल शेयर करते रहते हैं। हाल ही में अक्षय ने अपने एक और नए प्रोजेक्ट के बारे में जानकारी दी है।

 
अक्षय कुमार ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में वह तीन अलग अवतार में नजर आ रहे हैं। तस्वीर के कैप्शन में उन्होंने बताया है कि बहुत जल्द ही वह अपने फैंस के लिए एक और मसालेदार और मनोरंजक चीज लेकर पेश होने वाले हैं। 
 
अक्षय ने तस्वीर के कैप्शन में लिखा, ' बाप रे बाप।' इससे फैंस अंदाजा लगा रहे हैं कि यह उनकी अपकमिंग फिल्म है और इसका नाम 'बाप रे बाप' हो सकता है। कयास यह भी लगाए जा रहे हैं कि यह कोई विज्ञापन से जुड़ी तस्वीर भी हो सकती है।

अक्षय कुमार की यह तस्वीर सोशल मीडिया पर सबका खूब ध्यान खींच रही है। हालांकि, अब देखना यह है कि अक्षय के यह तीन अवतार क्या धमाल मचाने वाले हैं। 
 
वर्क फ्रंट की बात करें तो अक्षय कुमार कैटरीना कैफ के साथ 'सूर्यवंशी' में नजर आने वाले हैं। इसके अलावा उनके पास बेल बॉटम, बच्चन पांडे, लक्ष्मी बॉम्ब, पृथ्वीराज जैसी फिल्में भी हैं। 
 
ये भी पढ़ें
अभिषेक बच्चन की 'द बिग बुल' का नया पोस्टर आउट, इस दिन रिलीज होगी फिल्म