बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. abhishek bachchan the big bull new poster out film released on 23 oct 2020
Written By
Last Modified: शनिवार, 15 फ़रवरी 2020 (16:42 IST)

अभिषेक बच्चन की 'द बिग बुल' का नया पोस्टर आउट, इस दिन रिलीज होगी फिल्म

अभिषेक बच्चन की 'द बिग बुल' का नया पोस्टर आउट, इस दिन रिलीज होगी फिल्म - abhishek bachchan the big bull new poster out film released on 23 oct 2020
बॉलीवुड अभिनेता आखिरी बार अनुराग कश्यप की फिल्म 'मनमर्जियां' में नजर आए थे। अब अभिषेक बच्चन फिल्‍म 'द बिग बुल' में नजर आएंगे। उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी फिल्म का नया पोस्टर शेयर किया है। इसके साथ ही फिल्म की रिलीज डेट की भी घोषणा की गई है।

अभिषेक बच्चन ने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपनी फिल्म द बिग बुल का पोस्टर साझा किया है। पोस्टर में जिक्र है कि फिल्म 23 अक्टूबर को रिलीज होगी।
 
पोस्टर में अभिषेक बच्चन ब्लैक पैंटसूट में नजर आ रहे हैं। उन्होंने चश्मा पहना हुआ है और मूछों को रखा है। उनके लुक को देखकर लग रहा है कि वह फिल्म में बिजनसमैन का रोल प्ले कर रहे हैं। 
 
यह फिल्‍म 1990 से 2000 के बीच हुई सच्‍ची घटनाओं और भारत के फाइनेंशल फील्‍ड में हुए बदलाव पर आधारित है। 'द बिग बुल' स्‍टॉक ब्रोकर हर्षद मेहता की जिंदगी पर बेस्‍ड होगी। फिल्म द बिग बुल में अभिषेक बच्चन के अलावा इलियाना डीक्रूज, निकिता दत्ता और सोहम शाह भी अहम किरदार निभाएंगे।
 
ये भी पढ़ें
Bigg Boss 13 : शो को मिले टॉप 4 फाइनलिस्ट, इस हसीना का सफर हुआ खत्म!