बुधवार, 4 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Akshay Kumar, Jolly LLB 2, Subhash Kapoor
Written By

एक दिन की फीस एक करोड़ ले रहे हैं अक्षय कुमार

एक दिन की फीस एक करोड़ ले रहे हैं अक्षय कुमार - Akshay Kumar, Jolly LLB 2, Subhash Kapoor
अक्षय कुमार बॉलीवुड के महंगे सितारे हैं। ज्यादा फीस लेने के कारण उनकी कुछ फिल्में असफल रही थीं, जिसके बाद उन्होंने मुनाफे में हिस्सा लेना शुरू किया, लेकिन अब फिर उन्होंने नीति बदल दी है। अब तो वे एक दिन का एक करोड़ रुपये ले रहे हैं। हाल ही में अक्षय कुमार ने 'जॉली एलएलबी 2' साइन की है। इस फिल्म में वे प्रतिदिन काम करने के बदले में एक करोड़ रुपये लेंगे। 
कितने दिनों तक करेंगे शूटिंग... अगले पेज पर
 

अक्षय इस फिल्म की शूटिंग 42 दिनों में पूरी कर देंगे। बदले में उन्हें 42 करोड़ रुपये मिलेंगे। खास बात तो यह है कि फिल्म का कुल बजट 62 करोड़ रुपये है जिसमें से 42 तो सिर्फ अक्षय को मिलेंगे। यह हिट फिल्म 'जॉली एलएलबी' का सीक्वल है। 'जॉली एलएलबी' में मुख्य किरदार अशरद वारसी ने निभाया था। सीक्वल में अक्षय ने उन्हें रिप्लेस किया है।
 
बताया जाता है कि सुभाष कपूर के निर्देशन में बनने वाली इस फिल्म के लिए  बाकी एक्टर्स अभी तय नहीं हैं। सुभाष की यह मूवी कोर्ट रूम ड्रामा है, जिसका सेट कोर्ट ही होगा। 50 दिन के एक ही शेड्यूल यह पूरी कर ली जाएगी। इसमें अक्षय को 42 दिन देने हैं।(वार्ता) 
ये भी पढ़ें
सनी लियोन ने बताया प्यार का मतलब