रविवार, 20 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Akshay Kumar Film Samrat Prithviraj Banned In Oman Kuwait Qatar, Tax free in UP
Written By
Last Updated : गुरुवार, 2 जून 2022 (17:45 IST)

सम्राट पृथ्वीराज फिल्म पर कुवैत, ओमान, कतर में लगा बैन, उत्तर प्रदेश और मध्यप्रदेश में टैक्स फ्री

Samrat Prithviraj
सम्राट पृथ्वीराज 3 जून को रिलीज होने जा रही है, लेकिन उसके पहले इस मूवी पर कुवैत, ओमन और कतर में प्रतिबंध लगा दिया गया है। यह फिल्म महान योद्धा राजा पृथ्वीराज चौहान की जीवन कहानी बताती है, जिसमें उन्होंने घोर (गोर) के बेरहम आक्रमणकारी मुहम्मद गोरी के खिलाफ लड़ाई लड़ी थी।
 
बॉलीवुड के कुछ लोगों ने इन देशों के इस निर्णय की आलोचना की है। उनका कहना है कि यह फिल्म हिंदू सम्राट पृथ्वीराज के जीवन की गौरवशाली यात्रा और साहस को दिखाती है और इंटरनेशनल मार्केट में इस तरह से इस फिल्म को बैन करना अनुचित है। 
दूसरी ओर राहत की बात है। उत्तर प्रदेश सरकार ने इस फिल्म को कर मुक्त करने की घोषणा की है। यानी कि यूपी के लोगों को यह फिल्म सस्ते में देखने को मिलेगी। इस फिल्म का स्पेशल स्क्रीनिंग उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री और मंत्रिमंडल के लिए रखा गया था। इसके बाद यह घोषणा हुई। मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने भी फिल्म को टैक्स फ्री करने की घोषणा की है। 
 
सम्राट पृथ्वीराज में अक्षय कुमार, मानुषी छिल्लर, संजय दत्त और सोनू सूद जैसे सितारे हैं। चंद्रप्रकाश द्विवेदी इस फिल्म के निर्देशक हैं।