• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Ajay Devgn, Aishwarya Rai Bachchan, Baadshaho, Milan Lathuria
Written By

14 वर्ष बाद अजय-ऐश्वर्या साथ करेंगे फिल्म!

अजय देवगन
हम दिल दे चुके सनम (1999), हम किसी से कम नहीं (2002), खाकी (2002) और रेनकोट (2002) अजय देवगन और ऐश्वर्या राय साथ कर चुके हैं। पिछले 14 वर्षों से उन्होंने साथ में फिल्म नहीं की है, लेकिन उम्मीद बंध रही है कि ये दोनों सितारे साथ में काम कर सकते हैं। 
कौन सी है फिल्म... अगले पेज पर 
 

फिल्म का नाम है 'बादशाहो'। इसे मिलन लथुरिया बना रहे हैं। इस फिल्म की हीरोइन को लेकर काफी माथापच्ची हो चुकी है। श्रुति हासन, प्रियंका चोपड़ा और करीना कपूर खान को चुना गया था, लेकिन कुछ कारणों से वे यह फिल्म नहीं कर पाईं। लिहाजा अब यह ऑफर ऐश्वर्या को दिया गया है जिनकी 'सरबजीत' और 'ऐ दिल है मुश्किल' इस वर्ष प्रदर्शित होने वाली है। खास बात यह है कि ऐश्वर्या की 'ऐ दिल है मुश्किल' और अजय की 'शिवाय' एक ही दिन रिलीज हो रही हैं। 
बादशाहो की इस फिल्म से होगी टक्कर... अगले पेज पर

'बादशाहो' 26 जनवरी 2017 को रिलीज होगी। इसी दिन रितिक रोशन की 'काबिल' भी प्रदर्शित होगी। बॉक्स ऑफिस पर कौन बाजी मारेगा इसका जवाब दोनों स्टार्स के फैंस तलाश रहे हैं।