सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. aishwarya rai clarifies on pregnancy rumours
Written By

क्या ऐश्वर्या राय फिर से मां बनने वाली हैं, जानिए क्या है सच्चाई?

क्या ऐश्वर्या राय फिर से मां बनने वाली हैं, जानिए क्या है सच्चाई? - aishwarya rai clarifies on pregnancy rumours
ऐश्वर्या राय की एक फोटो ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा कर रख दिया है। हाल ही में ऐश्वर्या राय की गोवा में पति अभिषेक बच्चन के साथ एक तस्वीर वायरल हुई थी। इस तस्वीर के सामने आने के बाद अफवाहें उड़ने लगी थीं कि ऐश्वर्या प्रेग्नेंट हैं और वे जल्द मां बन सकती हैं।
 
हालांकि ये अफवाह पूरी तरह से बेबुनियाद साबित हुई है। रिपोर्ट के अनुसार, ऐश्वर्या राय बच्चन के प्रवक्ता ने इन सभी अफवाहों को बकवास बताया है। उन्होंने कहा कि वो दरअसल बेकार कैमरा एंगल था, उससे ज्यादा कुछ नहीं।

इस फोटो के वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर यह चर्चा होने लगी थी कि ऐश्वर्या दूसरे बच्चे को जन्म दे सकती हैं। एक उत्साहित फैन ने सोशल मीडिया पर ट्वीट कर यह भी कहा कि वह चाहते हैं कि ऐश्वर्या का एक और बच्चा हो। 
 
 
ऐश्वर्या और अभिषेक की शादी साल 2007 में हुई थी और उसके बाद साल 2011 में उन्होंने बेटी आराध्या को जन्म दिया था। वर्कफ्रंट की बात करें तो ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन फिल्म 'गुलाब जामुन' में साथ काम करने वाले थे। इस फिल्म को सर्वेश मेवारा डायरेक्ट कर रहे थे। फिल्म की शूटिंग जनवरी में शुरू होनी थी।