रविवार, 8 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. After the success of OMG 2 Mission Raniganj will be Akshay Kumars last release this year
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: रविवार, 1 अक्टूबर 2023 (16:04 IST)

'सेल्फी' से शुरू हुआ अक्षय कुमार का साल 2023 का सफर 'मिशन रानीगंज' पर होगा समाप्त

'सेल्फी' से शुरू हुआ अक्षय कुमार का साल 2023 का सफर 'मिशन रानीगंज' पर होगा समाप्त | After the success of OMG 2 Mission Raniganj will be Akshay Kumars last release this year
Akshay Kumar: अक्षय कुमार बॉलीवुड इंडस्ट्री के सबसे बिजी एक्टर में से एक हैं। हर साल अक्षय की 4 से 5 फिल्में रिलीज होती हैं। ओएमजी 2 के बाद वह जल्द ही फिल्म 'मिशन रानीगंज: द ग्रेट भारत रेस्क्यू' में नजर आने वाले हैं। यह ‍फिल्म राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता निर्देशक टीनू देसाई के साथ उनके रीयूनियन का भी प्रतीक है।
 
फिल्म 'मिशन रानीगंज' शुक्रवार, 6 अक्टूबर, 2023 को रिलीज होने जा रही हैं। साल 2023 में अक्षय की यह आखिरी रिलीज होगी, क्योंकि उन्होंने साल की शुरुआत सेल्फी से की थी और फिर हाल ही में उनकी ब्लॉकबस्टर फिल्म ओएमजी 2 रिलीज हुई है।
 
बता दें, ओएमजी 2 की रिलीज के बाद, दर्शकों ने फिल्म में भगवान शिव के गण के रूप में अक्षय के प्रदर्शन की सराहना करना शुरू कर दिया था और उनके स्क्रिप्ट सिलेक्शन च्वाइस की भी तारीफ की क्योंकि उन्होंने एक कंटेंट डॉमिनेटिंग फिल्म के साथ समाज को फिर से आइना दिखाया और बॉक्स ऑफिस पर 150 करोड़ से अधिक की कमाई की। 
 
अब अभिनेता साल की अपनी आखिरी फिल्म के साथ एक और प्रभावशाली सिनेमा पेश करने के लिए तैयार है, जो एक गुमनाम हीरो स्वर्गीय जसवंत सिंह गिल की कहानी है। यह जसवंत सिंह गिल की लार्जर देन लाइफ कहानी और उनकी बहादुरी को बड़े पर्दे पर पेश करता है, और हाल ही में सामने आए फिल्म के ट्रेलर के अनुसार ये रेस्क्यू थ्रिलर देश भर के दर्शकों के लिए एक रोमांचक अनुभव का वादा करता है। 
 
फिल्म अपनी रिलीज के करीब होने है इसलिए सुर्खियों में भी है और ट्रेलर के अलावा गाने और टीजर ने भी लोगों को इम्प्रेस किया है। वहीं सिंह इज़ किंग, सिंह इज़ ब्लिंग, केसरी और अब मिशन रानीगंज में चौथी बार अपने पसंदीदा अभिनेता को टर्बन लुक में देखकर दर्शक काफी एक्साइटेड हैं। 
 
वास्तविक जीवन की कहानी पर आधारित ड्रामा की शैली पर अक्षय कुमार की पकड़ बेजोड़ है और उन्होंने एयरलिफ्ट, मिशन मंगल, गोल्ड और केसरी जैसी अपनी पिछली फिल्मों से इसे सफलतापूर्वक साबित किया है। सरदार जसवंत सिंह गिल की बात करें, तो उन्होंने सबसे बड़े कोयला खदान मिशन को सफलतापूर्वक पूरा किया ता और 65 कोयला खनिकों को बचाने के लिए एक कैप्सूल बनाया। 
 
वाशु भगनानी, जैकी भगनानी, दीपशिखा देशमुख और अजय कपूर द्वारा निर्मित, 'मिशन रानीगंज' टीनू सुरेश देसाई द्वारा निर्देशित हैं। फिल्म का म्यूजिक जेजस्ट का है। एक ऐसा कोल माइन एक्सीडेंट जिसने देश और दुनिया को झकझोर कर रख दिया और जसवंत सिंह गिल के नेतृत्व में रेस्क्यू टीम के अथक प्रयासों को दर्शाती यह फिल्म 6 अक्टूबर 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
Edited By : Ankit Piplodiya
ये भी पढ़ें
विक्रांत मैसी की फिल्म '12वीं फेल' का ट्रेलर इस दिन होगा रिलीज