गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. after shah rukh khan ritesh deshmukh plays role of dwarf in marjava movie
Written By

शाहरुख के बाद रितेश देशमुख निभाएंगे बौने व्यक्ति का किरदार

शाहरुख के बाद रितेश देशमुख निभाएंगे बौने व्यक्ति का किरदार - after shah rukh khan ritesh deshmukh plays role of dwarf in marjava movie
बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान फिल्म जीरो में बौने व्यक्ति का रोल प्ले करने जा रहे हैं। वहीं अब रितेश देशमुख भी मिलाप जवेरी की फिल्म मरजावां में एक बौने आदमी का किरदार निभाते नजर आने वाले हैं, जिसकी हाइट साढ़े तीन फीट होगी।
 
यह एक हल्की-फुल्की रोमांटिक ड्रामा फिल्म होगी। मरजावां की कहानी लव ट्राएंगल पर बेस्ड होगी। फिल्म में रितेश के अलावा सिद्धार्थ मल्होत्रा, राकुल प्रीत सिंह और तारा सुतारिया अहम भूमिका में हैं। मरजावां में रितेश विलेन की भूमिका में दिखेंगे। यह दूसरा मौका है जब रितेश-सिद्धार्थ की जोड़ी एक साथ नजर आएंगी। इससे पहले दोनों ने एक विलेन में साथ काम किया था।
 
रिपोर्ट्स के मुताबिक सिद्धार्थ ने इस फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है। वहीं रितेश भी जल्द इस प्रोजेक्ट के काम पर लग जाएंगे। फिलहाल वो अपने रोल के लिए वर्कशॉप्स अटेंड कर रहे हैं और इसके लिए ट्रेनिंग भी ले रहे हैं। 
 
बॉलिवुड में 'स्टूडेंट ऑफ द इयर 2' से डेब्यू करने जा रहीं तारा सुतारिया की यह दूसरी फिल्म होगी। शाहरुख खान अपनी अपकमिंग फिल्म जीरो में बौने व्यक्ति का किरदार निभाकर सुर्खियों में बने हुए हैं। हालांकि यह पहली बार नहीं जब कोई पर्दे पर बौने व्यक्ति का किरदार निभा रहा हो। इससे पहले कमल हासन भी अपनी फिल्‍म ‘अप्पू राजा’ में बौने व्यक्ति का किरदार निभाकर सभी हैरान कर चुके हैं। 
ये भी पढ़ें
कैटरीना कैफ इतनी हॉट हैं कि उन्हें टब में रखना पड़ता था