गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Aditi Rao Hydari ties the knot with Siddharth know about actress ex husband satyadeep misra
Last Modified: सोमवार, 16 सितम्बर 2024 (16:29 IST)

अदिति राव हैदरी ने सिद्धार्थ संग रचाई दूसरी शादी, जानिए कौन हैं एक्ट्रेस के पहले पति सत्यदीप मिश्रा

Aditi Rao Hydari ties the knot with Siddharth know about actress ex husband satyadeep misra - Aditi Rao Hydari ties the knot with Siddharth know about actress ex husband satyadeep misra
Aditi Rao Hydari : बॉलीवुड एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड सिद्धार्थ संग शादी रचा ली है। दोनों ने 400 साल पुराने श्रीरंगपुर मंदिर में गुपचुप तरीके से शादी की। हालांकि उन्होंने खुद ही अपनी वेडिंग तस्वीरें शेयर करके इसका खुलासा भी किया है। 
 
अदिति राव हैदरी और सिद्धार्थ दोनों की ही यह दूसरी शादी है। अदिति ने 2006 में एक्टर सत्यदीप मिश्रा संग शादी रचाई थी। 2013 में दोनों का तलाक हो गया था। 
 
सत्यदीप संग शादी के समय अदिति की उम्र 21 थी। खबरों के अनुसार अदिति की मुलाकात सत्यदीप से 17 साल की उम्र में हुई थी। पहली मुलाकात में दोनों को एक-दूसरे से प्यार हो गया था। हालांकि शादी के कुछ साल बाद ही दोनों ने तलाक ले लिया था। 
 
जानिए कौन हैं सत्यदीप मिश्रा 
सत्यदीप मिश्रा एक एक्टर हैं। हालांकि उन्हें फिल्मों से खास पहचान नहीं मिल पाई। सत्यदीप को ओटीटी प्लेटफॉर्म से पहचान मिली। एक्टर बनने से पहले सत्यजीत ने भारतीय राजस्व सेवा में भी नौकरी की। इसके बाद उन्होंने लंबे समय तक कॉरपोरेट की दुनिया में वकील के रूप में भी काम किया। 
 
सत्यदीप ने एक्टिंग करियर की शुरुआत विज्ञापन से की थी। उन्होंने चिल्लर पार्टी और नो वन किल्ड जेसिका जैसी फिल्मों में काम किया है। वह ओटीटी प्लेटफॉर्म पर इललीगल सीजन वन, थिंकिस्तान, जहानाबाद-लव एंड वार, मसाबा मसाबा जैसे शो में काम कर चुके हैं। 
 
अदिति राव हैदरी से तलाक के बाद सत्यदीप दूसरी शादी रचा चुके हैं। उन्होंने एक्ट्रेस नीना गुप्ता की बेटी मसाबा गुप्ता संग 27 जनवरी 2023 को शादी की थी। मसाबा की भी ये दूसरी शादी थी। सत्यदीप और मसाबा जल्द ही अपने पहले बच्चे के पेरेंट्स बनने जा रहे हैं। 
ये भी पढ़ें
करीना कपूर खान की मिस्ट्री थ्रिलर द बकिंघम मर्डर्स ने पहले वीकेंड किया इतना कलेक्शन