सोमवार, 14 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. actor sadashiv amrapurkar ahmednagar home fire broke out
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: गुरुवार, 14 दिसंबर 2023 (10:39 IST)

दिवंगत एक्टर सदाशिव अमरापुरकर के घर में लगी आग, अंदर मौजूद थे कई लोग

Late actor's house caught fire
Sadashiv Amrapurkar's house caught fire: मनोरंजन जगत से एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है। बॉलीवुड के फेमस एक्टर रहे सदाशिव अमरापुरकर के घर आग लग गई है। यह घटना अहमदानगर के सुमन अपार्टमेंट की है। आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। ये घटना 13 दिसंबर करीब 2 बजे की है।
 
जब ये आग लगी तब घर पर कई लोग भी मौजूद थे। फायर ब्रिगेड की टीम ने सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला और आग पर काबू पाया। सदाशिव अमरापुरकर के सुमन अपार्टमेंट में चार फ्लैट्स हैं। जिस फ्लैट में आग लगी, ये घर एक्टर की पत्नी सुनंदा सदाशिव के नाम पर है। 
 
आग लगने के कारण घर में मौजूद ज्योति नाम की महिला को हल्की फुल्की चोटें भी लगी हैं। हालांकि दमकलकर्मियों ने समय रहते उन्हें बचा लिया और आग बुझाने में भी कामयाब हुए। हालांकि घर में रखा काफी सारा सामना आग की चपेट में आकर खाक हो गया।
 
बता दें कि सदाशिव अमरापुरकर का साल 2014 में निधन हो गया था। बॉलीवुड में उन्होंने निगेटिव और पॉजिटिव दोनों तरह के रोल्स निभाए। सदाशिव को मोहरा, अर्थ सत्य, हमहै कमाल के, सड़क और इश्क जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है। 
Edited By : Ankit Piplodiya
ये भी पढ़ें
'बाहुबली' एक्टर राणा दग्गुबाती को सिर्फ एक आंख से आता है नजर