शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. aamna sharifs digital debut to be part of web series damaged 3
Written By
Last Updated : शनिवार, 3 अप्रैल 2021 (11:46 IST)

डिजिटल डेब्यू करने जा रहीं आमना शरीफ, इस सीरीज में आएंगी नजर

डिजिटल डेब्यू करने जा रहीं आमना शरीफ, इस सीरीज में आएंगी नजर - aamna sharifs digital debut to be part of web series damaged 3
टीवी की कशिश के नाम से फेमस एक्ट्रेस आमना शरीफ अब डिजिटल डेब्यू करने जा रही हैं। आमना शरीफ साइकोलॉजिकल क्राइम ड्रामा 'Damaged 3' से अपना डिजिटल डेब्यू करेंगी। इस वेब सीरीज के पहले दो सीजन काफी हिट साबित हुए हैं जिसमे अमृता खानविलकर मुख्य किरदार में थीं।
 
टीवी जगत में हिट सीरियल कही तो होगा और कसौटी जिंदगी और बॉलीवुड में 6 फिल्में कर चुकी आमना की ये पहली ओटीटी पारी हैं, जिसमे वो काफ अलग अंदाज में नजर आनेवाली हैं। वह साइकोलॉजिकल क्राइम ड्रामा में काम करने के लिए आमना काफी एक्साइटेड हैं।
 
आमना शरीफ ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत 2003 आए टीवी शो 'कहीं तो होगा' से की थी। शो में कशिश का रोल प्ले करने वालीं आमना ने टीवी एक्टर राजीव खंडेलवाल के साथ स्क्रीन शेयर की थी।
ये भी पढ़ें
शनाया कपूर के हॉट बेली डांस ने इंटरनेट पर मचाया तहलका, वायरल हो रहा वीडियो