• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Aamir Khan, Salman Khan, Shah Rukh Khan
Written By

आमिर-सलमान-शाहरुख एक ही फिल्म में (देखिए ट्रेलर)

आमिर-सलमान-शाहरुख एक ही फिल्म में (देखिए ट्रेलर) - Aamir Khan, Salman Khan, Shah Rukh Khan
कई लोग सपना देखते हैं कि बॉलीवुड के तीनों खान, आमिर-सलमान-शाहरुख को एक ही फिल्म में देखने का मौका मिल जाए। सलमान, शाहरुख और आमिर एक ही फिल्म में नजर आने वाले हैं और इसकी घोषणा सलमान खान ने अपने फेसबुक पेज से की है। ट्वीस्ट यह है कि इन तीनों सुपरस्टार्स के डुप्लिकेट इस फिल्म में नजर आएंगे। फिल्म का नाम है 'आमिर, सलमान, शाहरुख'। 
राजू राहिकवार (जू‍नियर शाहरुख), सागर पांडे (जूनियर सलमान) और देवाशीष घोष (जूनियर आमिर) की भूमिकाएं निभाई है। सलमान ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा है बड़े होकर झगड़ा मत करना और किया तो मेक अप कर लेना। ट्रेलर अगले पेज पर। 
 
ये भी पढ़ें
दंगल के ट्रेलर के लिए आमिर खान ने बनाई योजना