आमिर खान ने जब किरण और अपने अजन्मे बच्चे को लेकर किया था खुलासा
आमिर खान ने बरसों पहले पहली पत्नी रीना से तलाक लेने की बात कह कर सभी को चौंका दिया था। रीना और आमिर की जोड़ी परफेक्ट मानी जाती थी। बाद में उन्होंने किरण राव से शादी कर ली। सब कुछ सही चल रहा था। किसी को भनक नहीं थी कि इस शादी में भी कुछ गड़बड़ चल रही है। 3 जुलाई को आमिर और किरण ने यह कह कर सभी को दंग कर दिया कि वे और किरण अब अलग हो रहे हैं। तलाक लेने वाले हैं।
आमिर और किरण का एक बेटा है जिसका नाम आजाद है। आजाद के पहले एक अजन्मा बच्चा आमिर और किरण ने खोया था। इसका खुलासा आमिर ने ब्लॉग पर किया था।
आमिर ने लिखा था हमने अजन्मे बच्चे को खो दिया। पूरी कोशिश के बावजूद गर्भपात को रोका नहीं जा सका और पिछले दो महीने हमारे लिए कष्टप्रद रहे। इस वजह से मैं दूर रहा और वर्तमान में इस दु:ख से उबरने की कोशिश कर रहा हूँ।
आमिर के पहली पत्नी रीना से एक बेटा (जुनैद) और एक बेटी (इरा) है, जो रीना के पास रहते हैं।