शुक्रवार, 10 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. A Flying Jatt, Tiger Shroff, Box Office
Written By

ए फ्लाइंग जट्ट का बॉक्स ऑफिस पर चौथा दिन

ए फ्लाइंग जट्ट का बॉक्स ऑफिस पर चौथा दिन - A Flying Jatt, Tiger Shroff, Box Office
ए फ्लाइंग जट्ट को जन्माष्टमी की छुट्टी होने के कारण गुरुवार को ही रिलीज कर दिया गया। पहले दिन फिल्म ने 7.10 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया जो अपेक्षा से थोड़ा कम रहा। दूसरे दिन फिल्म के कलेक्शन नीचे आए और 6 करोड़ रुपये का व्यवसाय हुआ। 
तीसरे दिन कलेक्शन 7.35 करोड़ रुपये रहे जो पहले दिन से भी ज्यादा था। रविवार यानी कि चौथे दिन फिल्म ने 9 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। चारों दिन फिल्म के कलेक्शन थोड़े-बहुत ही ऊपर नीचे रहे जो कि अच्छी बात मानी जा सकती है। 
 
चार दिनों में फिल्म ने 29.45 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है जबकि टाइगर श्रॉफ की 'बागी' ने तीन दिनों में 38.58 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। 
 
2016  के हाइएस्ट ओपनिंग वीकेंड की बात की जाए तो 'ए फ्लाइंग जट्ट' का दसवां नंबर है। हालांकि इस फिल्म का वीकेंड चार दिन का था। फिल्म मल्टीप्लेक्स की तुलना में सिंगल स्क्रीन में ज्यादा अच्छा व्यवसाय कर रही है। वीकडेज़ में भी फिल्म को बेहतर प्रदर्शन करना होगा। 
 
ये भी पढ़ें
खूबसूरत चेहरों के साथ लैक्मे फैशन वीक