1. मनोरंजन
  2. »
  3. बॉलीवुड
  4. »
  5. मिर्च-मसाला
Written By समय ताम्रकर

सेक्सी कहे जाने से विद्या बालन हुई खुश

विद्या बालन
PR
हाल ही में जीनत अमान ने विद्या बालन को सेक्सी कह दिया, जिससे विद्या चहक उठीं। आखिर जीनत की तारीफ महत्व रखती है क्योंकि एक जमाने में वे खुद सेक्स सिम्बल रह चुकी हैं।

‘परिणीता’ से बॉलीवुड में अपना सफर शुरू करने वाली विद्या की एक खास छवि बन गई, जिसके तहत उन्हें हॉट या सेक्सी नहीं माना जाता था। इस इमेज को तोड़ने के लिए विद्या ने लाख जतन किए और कुछ फिल्मों में ऐसी ड्रेसेस भी पहनी जिनमें वे हॉट नजर आए, लेकिन बात नहीं बनी।

विद्या भारतीय ड्रेसेस में ज्यादा खूबसूरत नजर आती है, लेकिन उन्होंने पाश्चात्य ड्रेसेस पहनी। पिछले कुछ दिनों से विद्या ने इस तरह की कोशिश बंद कर दी।

हाल ही में विद्या को एक फिल्म ऑफर हुई है जिसमें वे दक्षिण भारत की हॉट एक्ट्रेस सिल्क स्मिता की भूमिका निभाएँगी। विद्या फिलहाल स्क्रिप्ट पूरी होने का इंतजार कर रही हैं। सूत्रों का कहना है कि यह फिल्म विद्या जरूर करेंगी ताकि वे अपनी इमेज तोड़ सके। फिलहाल तो वे जीनत की तारीफ का मजा ले रही हैं।