करीना की खातिर जैकलीन को बाहर करेंगे करण!
लोकप्रिय टीवी शो झलक दिखला जा कुछ दिनों बाद शुरू होने जा रहा है। जजेस के रूप में जैकलीन फर्नांडिस, करण जौहर और वरूण धवन को चुना जा चुका है, लेकिन करण इससे खुश नहीं हैं। खबर है कि करण ने जैकलीन को बाहर करने की कोशिश शुरू कर दी है। वे जैकलीन की जगह पर अपनी खास दोस्त करीना कपूर खान को देखना चाहते हैं।
करीना कपूर खान को टीवी शो में कोई दिलचस्पी नहीं हैं, लेकिन करण लगातार दबाव बना रहे हैं। फिलहाल करीना छुट्टियां बिता रही हैं और लौटने पर ही इस बारे में सोचेंगी।
जैकलीन से पता नहीं करण क्यों दुश्मनी निभा रहे हैं। करण की फिल्म 'ब्रदर्स' में जैकलीन अभिनय भी कर चुकी हैं।