फिल्म 'सम्राट पृथ्वीराज' के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन जैसे ही चौथे दिन 5 करोड़ रुपये पर आ गए यह बात स्पष्ट हो गई कि दर्शकों ने फिल्म को नकार दिया। किसी भी दिन फिल्म का बिज़नेस अपेक्षा के अनुरूप नहीं हुआ। फिल्म की शुरुआत ही गड़बड़ हुई और चौथे दिन ही फिल्म औंधे मुंह गिर गई। यशराज फिल्म्स जैसा बैनर, अक्षय कुमार जैसा अभिनेता, महंगा बजट, सालों से इस विषय पर शोध कर रहा निर्देशक-लेखक, फिर कहां हुई गलती जिसके कारण फिल्म न बॉक्स ऑफिस पर चल पाई और न क्रिटिक्स ने इसे पसंद किया।