बुधवार, 24 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. आलेख
  4. Sajid Nadiadwala, Budget, Phantom
Written By

साजिद नाडियाडवाला को यकीन है 'स्मार्ट बजटिंग' पर

साजिद नाडियाडवाला को यकीन है 'स्मार्ट बजटिंग' पर - Sajid Nadiadwala, Budget, Phantom
निर्माता-निर्देशक साजिद नाडियाडवाला मानते हैं कि किसी फिल्म की सफलता फिल्म की कहानी, कलाकारों पर निर्भर करती है परंतु बजट का भी उसमें बहुत बड़ा हाथ होता है। 
 
साल 2014 में रिलीज हुई साजिद की फिल्म '2 स्टेट्स' का बजट 25 करोड़ था और फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 110 करोड़ा था। 
इसी तरह हीरोपंती का बजट 15 करोड़ और कलेक्शन 55 करोड़ थे। आलिया और रनदीप हुड्डा की मुख्य जोड़ी वाली फिल्म हाईवे का बजट मात्र 9 करोड़ था और इसने बॉक्स ऑफिस से 30 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था।  
साजिद नाडियाडवाला की अगली फिल्म 'फैंटम', जिसमें सैफ अली खान और कैटरीना कैफ की जोड़ी है, का बजट 40 करोड़ के आसपास बताया जा रहा है। 
 
साजिद नाडियाडवाला कहते हैं, "हाइवे, हीरोपंती और 2 स्टेट्स से फायदा इसलिए हुआ क्योंकि बजट कम था। इसलिए बजट का फिल्म की सफलता में बहुत महत्व है। मैं मेरी फिल्म की सफलता का श्रेय टीम को भी देता हूं जिन्होंने पहले हाइवे, हीरोपंती और 2 स्टेट्स पर काम किया और किक जैसी बड़ी फिल्म पर भी।" 
 
साजिद कहते हैं कि उनकी टीम ने उन्हें फैंटम के बजट के प्लान में मदद की। साजिद आगे कहते हैं, "फैंटम का बजट बहुत समझदारी से प्लान किया गया है। निर्देशक कबीर ने इसमें खास भूमिका निभाई। हालांकि फिल्म की शूटिंग 6 देशों में की गई है, परंतु बजट भी होशियारी से प्लान किया गया। फिल्म के कलाकारों ने भी बजट प्लानिंग में योगदान दिया। सभी कलाकार जिनमें सैफ और कैटरीना भी शामिल हैं ने बहुत सहयोग दिया। इसके अलावा सिद्धार्थ रॉय कपूर जैसे पार्टनर के कारण ही फिल्म बनाने की हिम्मत हो पाई।"