बुधवार, 30 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. आलेख
  4. Rustom, Akshay Kumar, Neeraj Pandey, 10 interesting facts about Rustom
Written By

रुस्तम के बारे में 10 खास बातें

रुस्तम
1
रुस्तम फिल्म को विपुल के. रावल ने लिखा है। वे स्क्रिप्ट लेकर सबसे पहले जॉन अब्राहम के पास गए थे। जॉन को स्क्रिप्ट पसंद आई और उन्होंने इसे खरीद भी लिया। बाद में उनका इरादा बदल गया। विपुल ने यह स्क्रिप्ट 'बेबी', 'ए वेडनेस डे' और 'स्पेशल 26' जैसी फिल्म बनाने वाले नीरज पांडे को सुनाई। नीरज ने तुरंत इस पर फिल्म बनाने का निर्णय लेते हुए अपने प्रिय अभिनेता अक्षय कुमार को लीड रोल के लिए चुन लिया। 

2
अक्षय कुमार ने अपने करियर में पहली बार नेवी ऑफिसर की भूमिका निभाई है। 
 

3
फिल्म के लेखक विपुल के. रावल एक्स-नेवी मैन रह चुके हैं। शूटिंग के दौरान उनका अनुभव काम आया और अक्षय को अपनी भूमिका निभाने में उन्होंने काफी सहायता की। 
 
4
रुस्तम फिल्म नवल ऑफिसर केएम नानावटी के रियल लाइफ इंसिडेंट पर आधारित है। 
 
 

5
फिल्म में जो वारशिप्स दिखाए गए हैं वो उस दौर के हैं। 

6
15 अगस्त वाले सप्ताह में 'रुस्तम' को प्रदर्शित करने का निर्णय इसलिए लिया गया क्योंकि निर्माता-निर्देशक का मानना है कि इस सप्ताह में लोगों की देशभक्ति हिलोरे मारती हैं और फिल्म की थीम भी कुछ इसी तरह की है। 
 

7
12 अगस्त को 'रुस्तम' रिलीज करने की घोषणा बहुत पहले कर दी गई थी। इसी दिन आशतुोष गोवारीकर ने 'मोहेंजो दारो' को रिलीज करने का निर्णय लेकर सभी को चौंका दिया। यह इस वर्ष की सबसे बड़ी टक्कर है। 

8
इलियाना डीक्रूज के साथ पहली बार अक्षय कुमार कोई फिल्म कर रहे हैं। 

9
रुस्तम का निर्देशन टीनू सुरेश देसाई ने किया है। यह बतौर निर्देशक उनकी पहली फिल्म है। 

10
रुस्तम का ट्रेलर जब रिलीज हुआ तो काफी पसंद किया गया। निर्माताओं ने उम्मीद बांध ली है कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छी शुरुआत करने में कामयाब रहेगी।