मंगलवार, 29 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. आलेख
  4. Kabali, Rajnikanth, Box Office
Written By

कबाली को लेकर जबरदस्त माहौल... ऑफिसों में छुट्टी घोषित

कबाली
रजनीकांत की पिछली दो फिल्में, कोचदाइयां और लिंगा, बॉक्स ऑफिस पर उनके कद के अनुरूप नहीं रही थी, इसलिए 'कबाली' की कामयाबी इस महानायक के लिए अहम है। हर बार की तरह रजनीकांत की फिल्म को लेकर जबरदस्त माहौल है। 
 
सोशल मीडिया पर मजाक चल रहा है कि सलमान अपनी फिल्मों की रिलीज के लिए छुट्टियां ढूंढते हैं और रजनीकांत जिस दिन अपनी फिल्म रिलीज करते हैं उसी दिन छुट्टी हो जाती है। बात बिलकुल सही है। रजनीकांत की फिल्म को पहले दिन देखने का गज़ब का क्रेज होता है। पहले दिन फिल्म देख ली तो महसूस होता है कि कुछ 'अलग' किया है। जिंदगी में रोमांच आ जाता है। 
कर्मचारियों ने तरह-तरह के बहाने बनाकर ऑफिस में छुट्टी की अर्जियां दे दी है। जब इस तरह के अर्जियों की बाढ़ आ गई तो 'बॉस' भी दंग रह गए। उनके अंदर का रजनीकांत प्रेमी जाग गया। कई ऑफिस में 22 जुलाई को अवकाश घोषित कर दिया गया। कुछ दयालु बॉसेस ने 'कबाली बोनस' जारी कर दिया ताकि कर्मचारी फिल्म देख सकें। कुछ ने टिकट मुहैया करा दिए। 
 
कहा जा रहा है कि रिलीज के पहले एडवांस बुकिंग के जरिये ही 200 करोड़ रुपये से ज्यादा के टिकट बिक गए। अपने शहर में टिकट नहीं मिल रहे हैं तो दूसरे शहरों में लोग जाकर टिकट जुगाड़ने का प्रयास कर रहे हैं। हवाई जहाजों पर 'कबाली' के पोस्टर लग गए हैं। पैकेज बना दिए गए हैं कि हवाई यात्रा करो, फिल्म देखो और शाम को घर जाओ। 
 
ऐसी दीवानगी शायद ही किसी सितारे के लिए हो। रजनीकांत को बहुत अच्छा अभिनेता नहीं माना गया, लेकिन उनके स्टारडम के आगे कोई नहीं टिक पाता। निजी जीवन में जैसे हैं वैसे दिखाई देते हैं। परदे पर विग लगाकर युवा अभिनेत्रियों के साथ रोमांस करते हैं। उनके फैंस यह बात जानते हैं, लेकिन इससे उनकी दीवानगी पर कोई असर नहीं पड़ता। 
 
समुंदर पार भी उनकी लोकप्रियता है। कबाली बड़े पैमाने पर विदेश में भी रिलीज हो रही है। जापान में भी रजनीभक्त हैं जो रजनीकांत को सिगरेट के धुएं के छल्ले उड़ाते देख तालियां पीटते हैं। रजनीकांत की फिल्म का सही मजा थिएटर में ही है। चीखते, चिल्लाते, तालियां और सीटियों के बीच रजनीकांत की फिल्म देखी जानी चाहिए। 
 
कबाली को लेकर जबरदस्त माहौल है। यह फिल्म शायद रजनी के स्टारडम के अनुरूप सफलता हासिल करेगी। 
ये भी पढ़ें
कहां हैं दीपिका...xXx के ट्रेलर के बाद पूछ बैठे लोग