बॉक्स ऑफिस पर क्या होगा 'फोर्स 2' का?
बतौर सोलो हीरो आखिरी हिट फिल्म कब दी थी यह बात जॉन अब्राहम को भी पता नहीं होगी। जॉन तभी सफल रहे हैं जब फिल्म में उनके साथ किसी और सितारे का मजबूत कंधा हो। इसीलिए सिर्फ जॉन को लेकर फिल्म बनाना अत्यंत ही जोखिम भरा माना जाता है।
'फोर्स' बॉक्स ऑफिस पर सफल रही थी, लेकिन सफलता बहुत बड़ी भी नहीं थी। अब इसका सीक्वल बनाया गया है। फिल्म का ट्रेलर पसंद किया गया है जिससे उम्मीद बंधी है कि फिल्म अच्छी शुरुआत कर सकती है।
फिल्म को लेकर सिंगल स्क्रीन सिनेमाघर में फिल्म देखने वाले दर्शकों में ज्यादा क्रेज है। वे एक्शन फिल्म देखना पसंद भी करते हैं, हालांकि उनके बीच जॉन लोकप्रिय नहीं हैं, लेकिन ट्रेलर की वजह से माहौल बना है। इस माहौल पर नोटबंदी का असर पड़ सकता है।
सिंगल स्क्रीन में आम दर्शक सिनेमा देखता है जो इस समय बैंकों में लाइन में लगा है। उसके पास प्लास्टिक मनी नहीं है। पैसों की कमी से वह जूझ रहा है। इसका असर 'फोर्स 2' की ओपनिंग पर पड़ सकता है। मल्टीप्लेक्स में एक्शन पसंद करने वाले दर्शकों का रुझान 'फोर्स 2' के प्रति हो सकता है।
फोर्स 2 लगभग 45 करोड़ रुपये में बनी है। फिल्म को लागत वसूलने के लिए लगभग इतना ही कलेक्शन करना होगा। सारा खेल फिल्म की ओपनिंग पर निर्भर है।
'फोर्स 2' का सबसे बड़ा आकर्षण इसकी फ्रेंचाइज़, जॉन अब्राहम और एक्शन सीन हैं।