सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. विधानसभा चुनाव 2020
  3. बिहार चुनाव
  4. attack on JAP candidate in Bihar
Written By
Last Modified: रविवार, 25 अक्टूबर 2020 (10:38 IST)

बिहार के गया में जाप प्रत्याशी पर जानलेवा हमला, बाल-बाल बचे

बिहार के गया में जाप प्रत्याशी पर जानलेवा हमला, बाल-बाल बचे - attack on JAP candidate in Bihar
गया। बिहार चुनाव में शनिवार को शिवहर में जनता दल राष्ट्रवादी के उम्मीदवार नारायण सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इसी तरह गया में भी टिकारी विधानसभा से पप्पू यादव की जन अधिकार पार्टी के प्रत्याशी अजय यादव पर जानलेवा हमला किया गया। हालांकि इस हमले में वह बाल-बाल बच गए। 
 
अजय यादव पर चुनाव प्रचार के दौरान फायरिंग की गई। घटना में प्रत्याशी बाल-बाल बचे। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल से चार खोखे भी बरामद किए हैं।
 
उल्लेखनीय है कि बिहार में शिवहर जिले के शिवहर विधानसभा क्षेत्र से जनता दल राष्ट्रवादी के प्रत्याशी श्रीनारायण सिंह को शनिवार शाम चुनाव प्रचार के दौरान अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी।
 
सिंह जिले में पुरनहिया थाना क्षेत्र के हाथसर गांव में चुनाव प्रचार करने गए थे। इसी दौरान दो बाइक सवार चार अपराधी ने उन पर गोली चला दी। इस हमले में जनता दल राष्ट्रवादी के प्रत्याशी सिंह को दो गोली लगी और वे गंभीर रूप से घायल हो गए।

समर्थकों ने आनन-फानन में सिंह को शिवहर सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने उन्हें सीतामढ़ी रेफर कर दिया। अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते में उनकी मौत हो गई
ये भी पढ़ें
राजनाथ ने दार्जिलिंग में की शस्त्र पूजा, कहा-चीन को एक इंच जमीन भी नहीं लेने देंगे