सोमवार, 28 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. बिहार विधानसभा चुनाव 2015
  4. Narendra Modi
Written By
Last Modified: पटना , शनिवार, 17 अक्टूबर 2015 (17:02 IST)

प्रधानमंत्री की रैलियां रद्द होने से जाएगा गलत संदेश : शत्रुघ्न

प्रधानमंत्री की रैलियां रद्द होने से जाएगा गलत संदेश : शत्रुघ्न - Narendra Modi
पटना। भाजपा में अनदेखी से नाराज चल रहे पार्टी सांसद और सिने अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा ने शनिवार को अपनी एक और टिप्पणी से पार्टी के लिए असहज स्थिति पैदा कर दी जब उन्होंने कहा कि भाजपा के स्टार प्रचारक (प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी) की रैलियों के स्थगित होने से नकारात्मक संदेश जा रहा है।
 
शत्रुघ्न ने ट्वीट कर शनिवार को कहा कि हमारे स्टार प्रचारक प्रधानमंत्री को जिस तरह से अंतिम समय में अपनी बिहार में आयोजित की जाने वाली रैलियों को स्थगित करना पड़ा, उससे नकारात्मक संदेश जा रहा है’।
 
स्टार प्रचारकों में शामिल होने के बावजूद बिहार में अब तक एक भी रैली को संबोधित नहीं करने वाले शत्रुघ्न सिन्हा ने बिहार के भाजपा नेताओं के प्रति आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि इस अव्यवस्था और अवांछनीय स्थिति के लिए कुछ तानाशाह नेता जिम्मेदार हैं।
 
पटना साहिब संसदीय क्षेत्र से सांसद शत्रुघ्न ने लिखा कि इच्छा, आशा और कामना है कि कुछ मुसीबतों और चुनावी समस्याओं के बावजूद हम बिहार विधानसभा चुनाव में आशा के अनुरूप प्रदर्शन कर सकेंगे। 
 
अटल बिहारी सरकार में मंत्री रहे शत्रुघ्न ने शुक्रवार को दाल की बढ़ती कीमत पर चिंता जताते हुए केंद्र से इस पर रोक लगाने के लिए शीघ्र कदम उठाने की मांग की थी। बक्सर, पालीगंज और वैशाली में प्रधानमंत्री की रद्द की गई रैलियों को लेकर सिन्हा का यह बयान आया है।
 
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नीत जदयू-राजद-कांग्रेस महागठबंधन ने विधानसभा के पहले दो चरणों के मतदान में गठबंधन के पक्ष में बेहतर मतदान को रैलियों को रद्द करने की वजह बताया है हालांकि भाजपा ने इस बात को खारिज कर दिया। (भाषा)