• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. बिहार विधानसभा चुनाव 2015
  4. Bihar assembly elections
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , रविवार, 8 नवंबर 2015 (13:19 IST)

धन पर सिद्धांतों की जीत : शरद यादव

धन पर सिद्धांतों की जीत : शरद यादव - Bihar assembly elections
नई दिल्ली। महागठबंधन के भाजपा नीत राजग से आगे चलने के रुझान के बीच जदयू प्रमुख शरद यादव ने इसे ‘धन की थैली पर सिद्धांतों की जीत’ बताते हुए कहा कि नीतीश कुमार की अगुवाई वाला समूह 150 के करीब सीट जीतेगा।


उन्होंने कहा कि यह बेहद कड़ा मुकाबला था। एक तरफ धन की थैलियां थीं तो दूसरी ओर सिद्धांत था। यह धन पर सिद्धांतों की जीत है। हम 150 से ज्यादा सीट जीतेंगे। पटना में राजद प्रमुख लालू प्रसाद की बेटी मीसा भारती ने कहा कि राजद और जदयू अधिकतर सीटें जीतेगी, वहीं पार्टी के समर्थक जीत की आहट पाकर पटाखे फोड़ने में जुट गए।

बेहद शुरुआत में आगे चलने के रुझान पर भाजपा नेता खुश थे लेकिन बाद के रुझान जैसे-जैसे आने लगे नेताओं का चेहरे पर निराशा दिखने लगी। पार्टी के नेता और केंद्रीय मंत्री रामकृपाल यादव ने कहा कि परिणामों के विश्लेषण की जिम्मेदारी आलाकमान पर है।

हालांकि, भाजपा नेता प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि मुकाबला करीबी है और उम्मीद जताई कि मतगणना के बाद के चरण में नतीजा बदलेगा। (भाषा)