शुक्रवार, 8 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. वीमेन कॉर्नर
  3. ब्यूटी केयर टिप्स
  4. Video Meeting
Written By

Video Meeting में दिखें Presentable, अपनाएं खास टिप्स

Video Meeting में दिखें Presentable, अपनाएं खास टिप्स - Video Meeting
लॉकडाउन का वक्त चल रहा है। अधिकतर लोगों को वर्क फ्रॉम होम मिल चुका है और इस दौरान ऑफिस की स्काइप या जूम पर ऑनलाइन वीडियो मीटिंग भी हो रही है। चाहे आप वर्क फ्रॉम होम हैं, घर से काम कर रहे हैं, लेकिन प्रेजेंटेबल रहना तो जरूरी है। तो चलिए जानते हैं कुछ सुपर टिप्स जिसको अपनाकर आप दिख सकती हैं बिलकुल परफेक्ट।
 
नो मेकअप लुक जिसमें आपके चेहरे पर कोई मेकअप नहीं होता है और बिना मेकअप के आपका चेहरा फ्रेश दिखाई देता है। अगर आप भी ऑफिस मीटिंग के लिए नो मेकअप लुक को ट्राई करना चाह रही हैं, तो हम आपको बता रहे हैं कुछ खास टिप्स जिसको अपनाकर आप इस लुक को कैरी कर सकती हैं।
 
नो मेकअप लुक के लिए आप सबसे पहले अपने फेस को किसी अच्छे क्लींजर मिल्क से क्लीन कर लें, जो आपकी त्वचा को सूट करता हो। अब आपको अपने फेस को अपने फेसवॉश से वॉश करना है।
 
अब अपने चेहरे पर सनस्क्रीन का इस्तेमाल करें। अब आप सोच रही होंगी कि घर में सनस्क्रीन की क्या जरूरत? तो हम आपको बता दें कि जितनी जरूरी घर से बाहर जाने पर सनस्क्रीन की जरूरत पड़ती है, उतनी ही घर में रहने पर भी। इसलिए सनस्क्रीन का इस्तेमाल जरूर करें।
 
इसके बाद आप अपने चेहरे पर रेगुलर मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल करें। अब आपको मस्कारा का इस्तेमाल करना है। ध्यान रहे, आपको नो मेकअप लुक में काजल और लाइनर को नहीं लगाना है। मस्कारा लगाने से पहले पलकों पर थोड़ा-सा पाउडर लगा लें जिससे कि आपकी पलकें बड़ी और घनी नजर आए।
 
अब आखिरी में आप अपने लिप्स पर या तो लिप बाम का इस्तेमाल कर सकती हैं या आप लाइट कर्लर की लिपस्टिक का भी इस्तेमाल कर सकती हैं।
 
बालों के लिए आप पोनीटेल बना सकती हैं, साथ ही आप पूरे बालों को बांधकर बन को भी ट्राई कर सकती हैं।
ये भी पढ़ें
Raw Mango Juice : 'लू' से बचाएगा गर्मी का सच्चा साथी 'कैरी का पना', जानिए इसके 5 फायदे