गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. वामा
  3. ब्यूटी केयर टिप्स
  4. 5 home remedies for getting rid of dark elbow
Written By

कोहनी की त्वचा सख्त और काली है? तो आजमाएं ये 6 कारगर नुस्खे

कोहनी की त्वचा सख्त और काली है? तो आजमाएं ये 6 कारगर नुस्खे - 5 home remedies for getting rid of dark elbow
भले ही आप चेहरे से कितनी ही खूबसूरत क्यों न हों, देखने वालों की नजर कुछ ही मिनटों में आपके दूसरे हिस्सों की खूबसूरती पर भी जाएगी। बेशक, आपने अपने हाथों पर ध्यान दिया होगा, जिसकी आप केयर भी करती होंगी, लेकिन क्या आपने कभी अपनी कोहनी की ओर नजरें घुमाई हैं? क्या आपकी कोहनी भी उसी रंग की है जैसा आपके पूरे हाथों का रंग है? यदि नहीं और यहां की त्वचा अगर बाकी त्वचा से काली है तब आपको अपनी कोहनी की केयर करने की जरुरत है।

आइए, जानते हैं कैसे आप अपनी कोहनी के कालेपन को दूर कर सकते हैं... 
 
1. आपकी कोहनी पर नींबू को काटकर नियमित रूप से लगाए। नींबू आपकी कोहनी का रंग हल्का करने में काफी मदद करता है।
 
2. कच्चे दूध में रूई को भिगोकर कोहनी पर लगाएं और इसे सूख जाने के बाद धो लें। कच्चा दूध एक अच्छा क्लींजर होता है, जो आपकी त्वचा के कालेपन को दूर करता है।

 


 


3. दूध में बैकिंग सोड़ा को मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें। अब इस पेस्ट को कोहनी पर रगड़ें और बाद में पानी से धो लें।
 
4. जैतून के तेल में एक चम्मच चीनी को तब तक मिक्स करें, जब तक कि चीनी के दाने हल्के घुल न जाएं। इसके बाद इसे कोहनी पर लगाएं और हल्के हाथों से मसाज करें। ऐसा भी नियमित 15-20 दिन करें।
 
5. हल्दी, एलोवेरा जेल और दूध को शहद मे मिलाकर इसे कोहनियों पर लगाएं। करीब एक घंटे तक इसे सूखने दें और हल्के गरम पानी से धो लें। नियमित यह टिप्स अपनाने से आपको कोहनियों के कालेपन से छुटकारा मिलेगा और इससे आपकी कोहनी मुलायम बनेगी।