रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. वीमेन कॉर्नर
  3. ब्यूटी केयर टिप्स
  4. Skin Care
Written By WD Feature Desk
Last Modified: मंगलवार, 19 नवंबर 2024 (16:52 IST)

विंटर्स में सॉफ्ट और ग्लोइंग स्किन चाहिए तो मलाई में मिलाकर लगा लें ये 3 चीजें, चांद की तरह निखर जाएगा चेहरा

How To Get Thick Cream From Milk
Tips for Glowing Skin: हम सभी की ख्वाहिश होती है कि हमारी त्वचा सॉफ्ट, नर्म और ग्लोइंग हो। कई बार बढ़ती उम्र, तनाव और प्रदूषण के कारण हमारी त्वचा अपनी नैतिक चमक खो देती है। लेकिन कुछ प्राकृतिक उपायों को अपनाकर हम अपनी त्वचा को फिर से दमकता और स्वस्थ बना सकते हैं। इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि कैसे मलाई में तीन खास चीजें मिलाकर अपने चेहरे की खूबसूरती को निखारा जा सकता है।

मलाई में मिलाकर लगाने वाली 3 खास चीजें
मलाई का उपयोग त्वचा के लिए बेहद फायदेमंद है। यह त्वचा को हाइड्रेट करती है और उसमें नमी बनाए रखती है। यदि आप मलाई में निम्नलिखित तीन चीजों को मिलाकर लगाती हैं, तो आपकी त्वचा चांद की तरह निखर जाएगी।

1. हल्दी और मलाई का पैक
हल्दी में एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटी-ऑक्सीडेंट गुण होते हैं जो त्वचा को चमकदार और साफ़ बनाने में मदद करते हैं। मलाई में एक चुटकी हल्दी मिलाकर चेहरे पर लगाने से त्वचा में निखार आता है। यह दाग-धब्बों को भी कम करने में मदद करता है।

विधि:
  • 1 चमच मलाई में आधा चम्मच हल्दी मिलाएं।
  • इसे अच्छे से मिक्स करें और चेहरे पर लगाएं।
  • 15-20 मिनट बाद गुनगुने पानी से धो लें।
 
2. शहद और मलाई का मिश्रण
शहद त्वचा को मॉइश्चराइज करता है और उसकी कोमलता को बढ़ाता है। साथ ही, यह त्वचा को डिटॉक्स करने में मदद करता है। मलाई में शहद मिलाकर लगाने से त्वचा पर नमी बनी रहती है और यह निखरी हुई दिखती है।

विधि:
  • 1 चमच मलाई में 1 चम्मच शहद डालें।
  • अच्छे से मिला कर चेहरे पर लगाएं।
  • 15-20 मिनट तक लगाकर धो लें।
ALSO READ: आंखों के नीचे हो गाएं हैं काले घेरे तो शहद से करें इलाज, जानिए इस्तेमाल का सही तरीका 
3. गुलाब जल और मलाई
गुलाब जल त्वचा को ठंडक पहुंचाने का काम करता है और इसे ताजगी प्रदान करता है। जब आप गुलाब जल और मलाई का मिश्रण बनाकर चेहरे पर लगाती हैं, तो त्वचा में ताजगी और नमी दोनों मिलती हैं।

विधि:
  • 1 चमच मलाई में 1 चम्मच गुलाब जल मिलाएं।
  • इसे चेहरे पर हल्के हाथों से लगाएं।
  • 10-15 मिनट बाद धो लें।
इस मिश्रण का उपयोग क्यों करें?
इन प्राकृतिक सामग्रियों में कोई भी हानिकारक रसायन नहीं होते, जो त्वचा के लिए नुकसानदायक हो सकते हैं। ये तीनों चीजें मिलकर आपकी त्वचा को प्राकृतिक रूप से निखारने का काम करती हैं, और आपको एक स्वस्थ और चमकदार चेहरा मिलता है। इसके अलावा, इनका कोई साइड इफेक्ट भी नहीं होता है, और आप इन्हें नियमित रूप से इस्तेमाल कर सकती हैं।
अगर आप इन घरेलू उपायों का सही तरीके से पालन करें तो आपकी त्वचा में निखार आएगा। इन सरल और प्राकृतिक उपायों के द्वारा आपको सॉफ्ट, ग्लोइंग और चमकदार त्वचा मिल सकती है, जो न केवल आपको अच्छा महसूस कराएगी, बल्कि आपकी खूबसूरती में भी चार चांद लगा देगी।


ये भी पढ़ें
घी में मिलाकर लगा लें ये 3 चीजें, छूमंतर हो जाएंगी चेहरे की झुर्रियां और फाइन लाइंस