शुक्रवार, 24 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. वामा
  3. ब्यूटी केयर टिप्स
  4. Rainy Season makeup tips
Written By

बरसात के मौसम में ऐसे करें मेकअप, कि ना हो कोई परेशानी

बरसात के मौसम में ऐसे करें मेकअप, कि ना हो कोई परेशानी। makeup tips - Rainy Season makeup tips
शादी-ब्याह, पार्टी जैसे खास अवसर तो किसी भी मौसम में आ ही जाते है, फिर चाहे मौसम बरसात का ही क्यों ही न हो। उनमें उपस्थित होना भी बहुत बार जरूरी होता है।


ऐसे में यह जानना बहुत जरूरी है कि जब मौसम बरसात का हो तब कैसा मेकअप किया जाए जिससे कि यदि अचानक कभी आपको बारिश का सामना करना भी पड़े तो आपका मेकअप खराब न हो और आपका सौन्दर्य बरकरार रहे।

 
1. इस मौसम में वॉटरप्रूफ एवं हल्का-फुल्का मेकअप करें, जो आपके चेहरे को खूबसूरत तो दिखाए ही, साथ ही भीगने पर उसे बदरंग न बनाए।
 
2. बरसात में गीली बिंदी न लगाएं, क्योंकि गीली बिंदी भीगने पर बहने लगेगी, जिससे आपका चेहरा रंग-बिरंगा हो जाएगा। आप चाहे तो वॉटरप्रूफ लिक्विड बिंदी लगाएं अन्यथा बाजार में उपलब्ध स्टिकर वाली, नगों वाली या कुंदन वाली सुंदर-सुंदर बिंदिया लगा सकती हैं, ये फैलती नहीं हैं।

 
3. जहां तक संभव हो, फाउंडेशन और फेस पाउडर का प्रयोग न करें। यदि आवश्यक हो, तो फाउंडेशन लगाने के लिए भीगे नम स्पंज का प्रयोग करें। इससे आपका मेकअप ज्यादा समय तक टिका रहेगा।
 
4. गाढ़ी और क्रीमी फेस क्रीम के बजाए तरल फेस क्रीम का प्रयोग करें।