पिंपल वाली त्वचा पर मेकअप के 5 टिप्स
ऑइली स्किन की सबसे बड़ी समस्या है कि इस तरह की त्वचा पर पिंपल्स या मुहांसे बहुत जल्दी होते हैं, जो कई बार मेकअप तो बिगाड़ते ही हैं, प्राकृतिक सौंदर्य भी छीन लेते हैं। अगर आपकी त्वचा भी तैलीय है, तो मेकअप से पहले रखें इन 5 बातों का ध्यान...
1 ऑइली स्किन को साफ करने के लिए नींबू और हल्दी युक्त क्लिंजर का उपयोग करें, ताकि त्वचा से तेल कम हो सके। आप चाहें तो कच्चे दूध में नींबू का रस मिलाकर त्वचा का साफ कर सकते हैं।
2 इस तरह की त्वचा पर टोनर का प्रयोग करना हमेशा फायदेमंद होता है। यह तैलीय त्वचा में तेल का संतुलन बनाए रखने में कारगर है। वहीं इससे चेहरे पर कसावट भी आएगी।
3 त्वचा पर अगर पिंपल्स हैं, तो मेकअप से पहले पिंपल करेक्टर किट का प्रयोग करें। इसके अलावा कंसीलर का उपयोग करके आप अपने चेहरे के दाग धब्बे छुपा सकते हैं।
4 हमेशा मिनरल मेकअप बेस का प्रयोग करें। तैलीय त्वचा के लिए यह बेहतर होता है और किसी भी प्रकार की एलर्जी या रिएक्शन होने से यह त्वचा को बचाने में मदद करता है।
5 तैलीय त्वचा के लिए एक बेहतर उपाय यह है कि क्लींजिंग मिल्क और टोनर का प्रयोग करने के बाद, मेकअप से पहले त्वचा पर बर्फ की मसाज करें। इस तरह से मेकअप देर तक टिकेगा और ऑइल का बेलेंस बना रहेगा।