• Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. वीमेन कॉर्नर
  3. ब्यूटी केयर टिप्स
  4. no makeup makeup look
Written By

Raksha Bandhan 2023: इस राखी करें no makeup makeup look तैयार

no makeup makeup look
no makeup makeup look
भाई-बहन एक दुसरे से कितना ही लड़ लें लेकिन इनका रिश्ता बहुत अनमोल होता है। माना कि आपका भाई या बहन आपकी एक नहीं सुनते लेकिन मुश्किल समय में आपको आपके भाई-बहन ही साथ देते हैं। हर साल भारत में रक्षाबंधन का उत्साह रहता है। साथ ही आज के समय में भारत के हर धर्म के लोग इस पर्व को मानना पसंद करते हैं। साथ ही इस शुभ पर्व प् सुंदर ड्रेस और मिनिमल मेकअप भी बहुत अच्छा लगता है। अगर आपको मेकअप करना पसंद है या आप नेचुरल लुक के साथ कुछ खास करना चाहते हैं तो आप no makeup makeup look ट्राई कर सकते हैं। अगर आप beginner हैं तो भी आपके लिए ये टिप्स काम की हैं।
 
1. अपनी स्किन को करें तैयार: मेकअप करने के लिए आपको अपनी स्किन को तैयार करना होता है। आप डायरेक्ट मेकअप प्रोडक्ट अपने चेहरे पर नहीं लगा सकते हैं। अपनी स्किन को ऐसे करें तैयार;
  • सबसे पहले फेस वॉश से मुंह धोएं। 
  • इसके बाद अगर आप टोनर लगाना चाहते हैं तो लगा सकते हैं। 
  • मुंह धोने या टोनर लगाने के बाद मॉइस्चराइजर लगाना बहुत ज़रूरी है। 
  • -सके बाद प्राइमर लगाएं जिससे आपकी स्किन खराब न हो। 
2. फाउंडेशन को करें न: आज के 2023 के मेकअप ट्रेंड में नेचुरल लुक काफी प्रचलित है जिसमें फाउंडेशन का इस्तेमाल कम किया जाता है। आप नेचुरल लुक के लिए cc या bb क्रीम का इस्तेमाल कर सकते हैं। इस तरह से लगाएं क्रीम;
  • प्राइमर लगाने के बाद आप थोड़ी सी cc या bb क्रीम लें। 
  • सबसे पहले आप डॉट-डॉट करते हुए इसे पुरे फेस पर लगाएं। 
  • इसके बाद ब्यूटी ब्लेंडर को गीला करके इसे अच्छे से ब्लेंड कर लें। 
  • अगर आपके पास ब्यूटी ब्लेंडर नहीं है तो आप कॉटन को गीला करके और निचोड़ कर इस्तेमाल कर सकते हैं।

 
no makeup makeup look
3. इस तरह करें आई मेकअप: आई मेकअप करने के लिए आप ज्यादा हैवी मेकअप न करें। आई मेकअप करने के लिए इन टिप्स को फॉलो करें;
  • सबसे पहले अपनी आंखों पर कंसीलर लगाएं जिससे आपकी आंखें उभरी हुई दिखें। 
  • इसके बाद न्यूड कलर का आई शैडो लें और ब्लेंड करें। 
  • आप आई लाइनर बोल्ड लगा सकते हैं जिससे आपकी आंखें बड़ी दिखेंगी। 
  • मस्कारा लगाना न भूलें और अपनी आंखों के निचे भी आई शैडो लगाएं। 
4. ब्लश का करें इस्तेमाल: मेकअप की खूबसूरती बढ़ाने के लिए आप ब्लश का इस्तेमाल ज़रूर करें। आप अपने फेस के अच्कोर्डिंग ब्लश लगा सकते हैं। आप लिपस्टिक से भी ब्लश लगा सकते हैं। आप कोरियन लुक की तरह पुरे गाल पर ब्लश लगा सकते हैं या गाल के side में भी ब्लश लगा सकते हैं।  
 
5. न्यूड लिपस्टिक का है ट्रेंड: वैसे तो फेस्टिवल में बोल्ड या गहरे रंग की लिपस्टिक अच्छी लगती है पर नो मेकअप लुक को खुबसूरत बनाने के लिए आप न्यूड लिपस्टिक का इस्तेमाल करें। आप न्यूड पिंक या ब्राउन का इस्तेमाल करें जिससे आपका मेकअप फेस्टिवल के अनुसार सही लगेगा।