Valentine day : इस वेलेंटाइन में अपनाएं ये 5 lipstick शेड्स और दिखें बेहद खूबसूरत
चाहे अवसर कोई भी हो, लिपस्टिक आपके होंठों को रंगत देकर, लुक को पूरी तरह से बदल सकती है। इसलिए मेकअप के बाद लिपस्टिक के शेड व रंग का चयन बहुत ज्यादा मायने रखता है। आइए, आपको बताए कि इन दिनों कौन से लिपस्टिक के शेड्स ट्रेंड में हैं और किस ड्रेस पर कौन सी लिपस्टिक फबेगी -
1 लाल- यूं तो लाल रंग हमेशा ही खास होता है, लेकिन इस समय इस रंग को काफी पसंद किया जा रहा है। हर तरह की ड्रेस पर इस कलर का उपयोग किया जा सकता है। मेकअप कलरफुल हो या न्यूड, लाल लिपस्टिक इसे और भी आकर्षक बना देगी। रेडियन्ट, क्लासिक और वाइब्रेंट कलर्स में आप इसका कोई भी शेड चुन सकते हैं।
2 डार्क ब्राउन - खास तौर से वेस्टर्न ड्रेस पर यह रंग मैच करता है। स्मोकी आईशेड के साथ इसका मेल कमाल का लुक देता है। ट्रेडिशनल के साथ ट्राय करना चाहें तो इसका लाइट शेड आप इस्तेमाल कर सकते हैं। हालांकि अगर आपका रंग डार्क है, तो आपको इसे नहीं चूनना चाहिए।
3 पीच - युवाओं में इस रंग का खास क्रेज है, और इसके ब्राइट शेड्स की डिमांड भी काफी है। मॉडर्न के साथ-साथ ट्रेडिशनल कपड़ों पर भी इसे मैच करके लगाने पर बेहतरीन यंग लुक पाया जा सकता है।
4 पिंक व पर्पल - पिंक कलर सदाबहार है और हर बार उतना ही खूबसूरत लगता है। बस आपको इसका सही शेड चुनना है, और आप बन सकती हैं पार्टी की शान। चाहे लाइट पिंक हो या फिर पर्पल, इसे कपड़ों के साथ मैच करके लगाएंगी, तो ज्यादा अच्छा लुक आएगा।
5 न्यूड - अगर रंगों से लगाव कम है, तो न्यूड मेकअप के साथ मैचिंग लिपस्टिक बढ़िया विकल्प है। इस समय न्यूड कलर्स भी ट्रेंड में है और काफी पसंद किए जा रहे हैं। आप बेझिझक इसे ट्राय कर सकती हैं।