मंगलवार, 21 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. वीमेन कॉर्नर
  3. ब्यूटी केयर टिप्स
  4. international world beauty day 2021
Written By

International Beauty Day : विश्व सौंदर्य दिवस क्यों मनाया जाता है

International Beauty Day : विश्व सौंदर्य दिवस क्यों मनाया जाता है - international world beauty day  2021
सुंदर दिखना सभी को पसंद है। कई लोग सुंदर दिखने के लिए बहुत अच्‍छे से केयर करते हैं तो कुछ भगवान द्वारा दिया गया उसी में खुशी महसूस करते हैं। हर साल 9 सितंबर को विश्‍व सौंदर्य दिवस मनाया जाता है। यह दिवस सभी सुदंर लोगों को समर्पित किया गया है। इस दिवस को मनाने की शुरूआत 9 सितंबर 1995 से हुई। विश्‍व सौंदर्यशास्‍त्र और कॉस्‍मेटोलॉजी समिति की पहल पर इस दिवस को मनाया जाता है। CIDESCO (Comite International D'esthetiques et de Cosmetology) सन 1946 में बेल्जियम में स्‍थापित किया गया था। लेकिन अब प्रमुख शाखा ज्यूरिख, स्विट्जरलैंड में है। यह एक स्विस आधारित कंपनी है। तो आइए जानते हैं इस खास दिन ब्‍यूटी हैक्‍स के बारे में जिसकी लिए कोई कीमत नहीं चुकाना पड़ेंगी। 
 
1. अगर आप बिना पैसा खर्च किए चेहरे का ग्‍लो बरकरार रखना चाहते हैं तो कम से कम 7 घंटे की नींद जरूर लें।
 
2. रोज रात को चेहरे का मेकअप उतारकर और धो कर सोएं। रात को चेहरे पर मॉइस्चराइजर क्रीम लगाना नहीं भूलें। क्रीम नहीं हैं तो आप नींबू - मलाई मिक्‍स करके भी लगा सकते हैं। 
 
3. चेहरे पर एलोवेरा जेल लगाकर भांप लें। इससे चेहरे पर जमी गंदगी निकल जाएगी और चेहरा साफ हो जाएगा। 
 
4.सप्‍ताह में दो बार बेसन की पीठी जरूर लगाएं। इससे आपके चेहरे पर जमी टैनिंग साफ हो जाएगी। 

5.रात को चेहरे को अच्‍छे धोकर गुलाब जल  लगा लें या नारियल के तेल से मालिश करें।