Beauty care : थ्रेडिंग के बाद होती है त्वचा पर दाने निकलने की समस्या, आजमाएं ये 5 टिप्स
कई महिलाओं की त्वचा थ्रेडिंग करवाने के बाद लाल हो जाती है तो किसी को त्वचा पर दाने उभर आते हैं साथ ही जलन और दर्द भी होता है। थ्रेडिंग के बाद होने वाली ऐसी ही समस्याओं को दूर करने के लिए हम आपको बता रहे हैं 5 घरेलू नुस्खे, जो आपको जरूर आजमाना चाहिए -
1 खीरा :
थ्रेडिंग करवाने के बाद जलन वाली जगह पर करीब 2-3 मिनट तक खीरे को रहें। इसकी ठंडी तासीर से जलन वाली जगह पर जल्द ही राहत मिलेगी।
2 गुलाब जल :
थ्रेडिंग के बाद अक्सर लोगों की त्वचा पर लालीमा आ जाती है। इसे दूर करने के लिए गुलाब जल लगाएं। गुलाब जल त्वचा के दाने भी ठीक करने में मददगार होता हैं।
3 कच्चा दूध :
दूध का चेहरे पर इस्तेमाल करने से त्वचा का रूखापन दूर हो जाता है। उसी तरह थ्रेडिंग के बाद भी आपकी त्वचा रूखी हो जाती है, ऐसे में कच्चे दूध को रूई की मदद से अपनी आईब्रो के आस-पास लगा लें। इससे फर्क आपको खुद महसूस होगा।
4 चंदन :
चंदन भी त्वचा को कई फायदे देता है। आप थ्रेडिंग के बाद चंदन का लेप लगा सकती हैं, इससे जलन और दर्द कम हो जाता है।
5 बर्फ :
कई बार थ्रेडिंग करवाने के बाद त्वचा पर दाने निकल आते हैं। ऐसे में आप अगर उस जगह पर बर्फ लगाएंगी तो इससे आपके दाने बैठ जाएंगे और जलन भी कम हो जाएगी।