शुक्रवार, 3 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. वीमेन कॉर्नर
  3. ब्यूटी केयर टिप्स
  4. herbal remedies for sunburn
Written By WD Feature Desk

ये है सनबर्न का अचूक आयुर्वेदिक इलाज

ये हर्बल प्रोडक्ट्स आपको देंगे सनबर्न से तुरंत राहत

Burning Eyes
Herbal remedies for sunburn: अगर आप भी सनबर्न की समस्या से जूझ रहे है तो आज हम आपको कुछ ऐसे आयुर्वेदिक उपचार बता रहे हैं जिन्हें अपनाकर आप इससे छुटकारा पा सकते हैं। आयुर्वेदिक उपचार न सिर्फ बहुत ही कारगर होते हैं, बल्कि काफी सुरक्षित और बजट फ्रेंडली भी होते हैं।

गर्मी के मौसम में सूरज की तेज़ यूवी किरणें स्किन को बहुत डैमेज क्र देती हैं, नतीजा होता है सनबर्न। सनबर्न, इस मौसम की एक  आम परेशानी है। सनबर्न को हटाना एक ​मुश्किल काम होता है। इसलिए सबसे ज़रूरी है कि आप सनबर्न से बचें और धुप में निकलने से पहले ही सावधान रहें। लेकिन अगर सनबर्न हो भी गया है तो भी कुछ आयुर्वेदिक उपचार आपको इससे राहत दिला सकते हैं। ये आयुर्वेदिक उपचार बहुत ही इफेक्टिव और काफी बजट फ्रेंडली हैं।

ये हर्बल प्रोडक्ट आएंगे काम
आयुर्वेद में त्वचा की देखभाल के लिए कई इफेक्टिव प्रोडक्ट्स बताए गए हैं। सनबर्न से राहत देने के लिए भी आयुर्वेद में कुछ नुस्खों का उल्लेख है। इन्हें लगाने के साथ ही त्वचा को हाइड्रेट रखने के लिए गर्मियों में आपको ज्यादा पानी पीना चाहिए।

ठंडक देता है एलोवेरा
सनबर्न के इलाज के लिए एलोवेरा जेल एक बहुत ही कारगर आयुर्वेदिक उपाय है। एलोवेरा के एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटीऑक्सीडेंट गुण सनबर्न की वजह से हुई रेडनेस, सूजन और दर्द को कम करने में मदद करते हैं। एलोवेरा त्वचा को हाइड्रेट और ठंडा करने में भी मदद करता है, जिससे त्वचा ड्राई नहीं होती। इसे सीधे त्वचा पर लगा सकते हैं।

शहद रखता है स्किन को हाइड्रेट
शहद में कुदरती मॉइस्चराइजिंग गुण होते हैं। साथ ही इसमें एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटीबैक्टीरियल गुण भी होते हैं। इसलिए यह सनबर्न से तुरंत आराम दिलाता है। यह स्किन को हाइड्रेट रखकर रेडनेस को खत्म करता है। सनबर्न होने पर प्रभावित हिस्से पर शहद की पतली परत लगाएं। 15 से 20 मिनट बाद इसे सादे पानी से धो लें। शहद को एलोवेरा जेल या दही के साथ मिलाकर लगाने से भी सनबर्न में फ़ायदा होता है।

दही है दमदार
दही स्किन पर दमक लाने के लिए बेस्ट है। दही में मौजूद लैक्टिक एसिड स्किन को ठंडक देने के साथ ही उसे रिलेक्स भी रखता है। इसमें मौजूद प्रोटीन और फैट स्किन को रिपेयर करने और हाइड्रेट रखने में मदद करते हैं। सनबर्न से इफेक्टिव एरिया पर 15 से 20 मिनट के लिए ठंडा दही लगाएं और फिर इसे धो लें।

चंदन से चमकेगी रंगत
स्किन के लिए चंदन वरदान होता है। चंदन पाउडर की कुलिंग प्रॉपर्टी स्किन को ठंडक देती है और सनबर्न के कारण होने वाली जलन और रेडनेस में भी राहत मिलती है। चंदन पाउडर में एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटीसेप्टिक गुण होते हैं जो स्किन की कई समस्याओं से छुटकारा दिलाते हैं। चंदन पाउडर को गुलाब जल या एलोवेरा जेल के साथ मिलाकर पेस्ट बना कर प्रभावित क्षेत्र पर लगाएं। करीब 15-20 मिनट के लिए सूखने दें और बाद में ठंडे पानी से धो लें।
ये भी पढ़ें
मां के चरणों में मिलता है स्वर्ग